#अपराध

January 11, 2025

हिमाचल: घर से स्कूल गई थी 14 साल की लड़की, नहीं लौटी वापस; परिजन परेशान

बेटी की तलाश में दर दर भटक रहे माता पिता

शेयर करें:

Una Missing Girl

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता हो गई है। यह छात्रा वापस घर नहीं लौटी है। परिवार ने अपनी बेटी की हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। थक हार कर परिजन अब पुलिस के पास पहुंचे हैं और बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है।

ऊना के एक गांव की घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ऊना जिला के पुलिस थाना बंगाणा से सामने आया है। यहां के एक गांव की छात्रा घर से स्कूल के लिए गई थी। लेकिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बेटी के घर ना लौटने पर परिजनों ने उसकी अपने रिश्तेदारों, बेटी की सहेलियों के घर में भी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

सुबह घर से निकली बेटी नहीं लौटी वापस

पीड़ित परिवार ने अब पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को सौंपी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ पिछले 15 साल से ऊना जिला के गांव में रह रहा है। पीड़ित शख्स ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी तीन जनवरी की सुबह घर से स्कूल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवा लीजिए ये काम, वरना एक भी मीटर पर नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिवार ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। वहीं पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लड़की के बारे में अन्य पुलिस थाना में भी सूचना दी है। मामले की पुष्टि करते हुए ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग लड़की की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख