#अपराध

October 15, 2025

बच्ची की मां से बोला हिमाचल का डॉक्टर : उंगली डालकर चेक थोड़े करुंगा, वीडियो वायरल

ढाई साल की बेटी का इलाज करवाने आई थी महिला

शेयर करें:

Tissa Civil Hospital Chamba Himachal

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से सामने आया है। यहां पर एक महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

महिला की वायरल वीडियो

वायरल वीडियो तीसा अस्पताल से जुड़ी हुई है। वीडियो में एक महिला तीसा सिविल अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद डॉक्टरों के प्रति लोगों का काफी गुस्सा फूट रहा है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बेरोजगारों को दिवाली गिफ्ट, 6 हजार को मिलेगी नौकरी- जानें

ढाई साल की बच्ची का इलाज

आपको बता दें कि महिला ने आधी रात फेसबुक पर लाइव आकरस्वस्थ्य व्यवस्था की सबसे गंदी तस्वीर को उजागर किया है। वायरल वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि वो बीते कल रात को उसकी ढाई साल की बेटी को बाथरूम वाली जगह पर जलन हो रही थी। ऐसे में वो रात करीब 11.30 बजे उसे उपचार के लिए तीसा अस्पातल लेकर पहुंची। मगर उन्हें वहां डॉक्टर नहीं मिला।

कमरे से बाहर नहीं आया डॉक्टर

महिला ने बताया कि इमरजेंसी में नर्स मौजूद थी। नर्स ने डॉक्टर को फोन कर बच्ची की परेशानी बताई। डॉक्टर अपने रूम से बाहर नहीं आया और कमरे से ही बच्ची के लिए नर्स को दवाइयां लिखवा दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को चकमा देकर भागा नशा तस्कर, डेढ़ साल से बदल रहा था ठिकाने- हुआ अरेस्ट

उंगली डाल कर थोड़ी करूंगा चेक...

महिला ने बताया कि उन्होंने दवाइयां लेने से मना कर दिया और कहा कि डॉक्टर खुद नहीं आएंगे क्या। इस पर नर्स के साथ कॉल पर मौजूद डॉक्टर कुलभूषण ने पहले कहा कि कल OPD में आकर चेक करवाओ। इसके बाद उसने कहा कि मैं उंगली डाल कर थोड़ी ना चेक करूंगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डॉक्टर के इस अमानवीय और अपमानजनक भाषा में बात करीने के तरीके से महिला बहुत आहात है। महिला ने सोशल मीडिया पर रोते-रोते वीडियो वायरल किया है और डॉक्टर को खरी-खोटी सुनाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में हुआ था भतीजी का बेटे के साथ झगड़ा, चाचा ने किया मुंह काला- अब मिली ये सजा

डॉक्टर ने की बदसलूकी

महिला का कहना है कि डॉक्टर कुलभूषण रुद्रा गांव का रहने वाला है- हमारा लोकल डॉक्टर है। मगर उसे बात करने की तमीज नहीं है। रात के समय अस्पातल में उसकी ड्यूटी मरीजों को इलाज देने के लिए लगाई गई थी ना की बदसलूकी करने के लिए।

डॉक्टर-नर्स की कॉल डिटेल...

महिला का कहना है कि डॉक्टर-नर्स की कॉल डिटेल निकाली जाए। साथ ही अस्पताल में लगे CCTV की फुटेज भी चे की जाए- ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। वहीं, महिला की वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तहसलीदार विवाद मामले में 7 गिरफ्तार, अब DSP रैंक का अधिकारी करेगा आगे की जांच

डॉक्टर की आई कई बार शिकायत

उधर, इस मामले को लेकर चुराह के विधायक हंसराज शर्मा तीसा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपके व्यावहार को लेकर पहले भी कई लोग शिकायतें कर चुके हैं। आप अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं कर रहे हो।

 

सस्पेंड किया जाए डॉक्टर

उन्होंने डॉ. ऋषि पूरी से डॉक्टर कुलभूषण को सस्पेंड करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल में ऐसा कोई डॉक्टर चाहिए ही नहीं है जो मरीजों से ठीक से बात ना करे। उन्होंने कहा कि बेटी का साथ हुई इस घटना ने हम सबको झकझोर कर रख दिया है। इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख