#अपराध
October 14, 2025
हिमाचल पुलिस को चकमा देकर भागा नशा तस्कर, डेढ़ साल से बदल रहा था ठिकाने- हुआ अरेस्ट
लाखों की चरस के साथ पकड़े गए थे दो साथी
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे चरस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह गिरफ्तारी पुलिस की लंबी निगरानी, रणनीतिक योजना और खुफिया सूचना तंत्र की सक्रियता का नतीजा मानी जा रही है। आरोपी पुलिस से छिपने के लिए बाहर-बाहर ठिकाने बदल रहा था। आरोपी की पहचान सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल (25), निवासी चलवाड़ा, ज्वाली के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी 12 मार्च 2025 को दर्ज हुए NDPS एक्ट के एक बड़े मामले से जुड़ी है। उस दिन पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने सुख राम, बिशन दास और शुभकरण नामक तीन आरोपियों को 1 किलो 943.5 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा था।
तलाशी के दौरान पुलिस को चौथा आरोपी, सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल, मौके से फरार मिला था, जो तब से लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने उस समय सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और सुरेंद्र पाल की तलाश शुरू कर दी थी।
पिछले डेढ़ साल से कांगड़ा पुलिस आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए लगातार खुफिया तंत्र, सीडीआर विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों की मदद ले रही थी। इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि साहिल नाम का युवक फतेहपुर इलाके में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर दबिश दी, और आरोपी को बिना किसी झड़प के गिरफ्तार कर लिया।
कांगड़ा पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी है। पुलिस अब केवल तस्करों को गिरफ्तार करने पर नहीं, बल्कि पूरे नशा नेटवर्क को ध्वस्त करने पर ध्यान दे रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि चाहे अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हों, वे कानून से नहीं बच सकते।
जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जिले में स्कूलों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखा जा सके।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह छोटा पैडलर हो या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सके।