#अपराध

April 12, 2025

हिमाचल: तीन युवकों ने जाली दस्तावेज से हासिल की सरकारी नौकरी, अब होगी लाखों की रिकवरी

साल 2022 को मिली थी तीनों को नियुक्ति

शेयर करें:

Fake Document get job

शिमला (वैभव त्रिपाठी)। हिमाचल में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए  तीन युवाओं ने बड़ा फर्जीबाड़ा कर दिया। इन युवाओं ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज ही बना डाले। जिसके सहारे उन्होंने सरकारी नौकरी हासिल कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ विभाग ने इन युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। तीनों ही युवाओं के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिसके बाद तीनों के खिलाफ सीबीआई की शिमला शाखा में मामला दर्ज करवाया गया। माना जा रहा है कि इस मामले में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

डाक विभाग में डाकपाल हासिल की थी नौकरी

दरअसल हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग की ग्रामीण डाक शाखाओं में तीन युवाओं ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल कर ली। यह तीनों ही आरोपी दूसरे राज्य के हैं और उन्हें शिमला, कुल्लू और धर्मशाला की डाक शाखाओं में नियुक्ति मिली थी। विभाग ने इनके शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्याप करवाया तो उनकी पोल खुल गई। आरोपी युवक राजस्थान, हरियाणा और बिहार का रहने वाला है। विभाग ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ;सीबीआईद्ध की शिमला स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शाखा ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

यह भी पढ़ें : बॉर्डर पर आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ हिमाचल का एक और बेटा, इलाके में पसरा मातम

धर्मशाला में बिहार के युवक ने पाई नौकरी

पहला मामला धर्मशाला मंडल के तहत आते शाखा डाकघर अरला से सामने आया है। यहां बिहार के छपरा सारन निवासी नौशाद कुरैशी का 10वीं मैरिट की वरीयता सूची के अनुसार शाखा डाकपाल के पद पर हुआ था। दस्तावेज सत्यापन में नौशाद कुरैशी के शैक्षणिक दस्तावेज जाली पाए गए। नौशाद को इस पद पर पहली सितंबर 2022 को नियुक्ति मिली थी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा 5 दशक पुराना पुल: सीमेंट भरे ट्रक का लोड नहीं सह पाया- हुआ ये अंजाम

रामपुर में राजस्थानी युवक की मार्कशीट निकली जाली

इसी तरह से दूसरा मामला शिमला जिला के उप डाकघर रामपुर का है। यहां राजस्थान के भरतपुर के लोकेश को साल 24 फरवरी 2021 को बतौर डाकपाल नियुक्ति मिली थी। लोकेश ने भी अपने 10वीं की मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके आधार पर उसने यह नौकरी हासिल की थी। लोकेश अब तक 1ण्45100 रुपए वेतन ले चुका है। 

 

यह भी पढ़ें : घर पर डॉक्टर, मुफ्त जांच और दवाएं.. अब एक और गारंटी पूरा करने की तैयारी में सुक्खू सरकार

कुल्लू में जाली दस्तावेज से पाई नौकरी

वहीं तीसरा मामला कुल्लू जिला के कटराई सब पोस्ट ऑफिस से सामने आया है। यहां हरियाणा के चरखी दादरी निवासी ओमवीर ने जाली दस्तावेज के आधार पर साल 2022 में नियुक्ति हासिल की थी। मार्कशीट के सत्यापन में वह जाली पाई। जाली प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने वाले इन तीनों ही आरोपियों की जहां अब नौकरी चली गई है। वहीं अब विभाग उनके द्वारा लिए गए लाखों के वेतन की भी रिकवरी करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख