#अपराध
April 10, 2025
पंजाब से नशा बेचने हिमाचल आए थेे पति-पत्नी, लाखों के चिट्टे सहित तीन धरे
महिला समेत 5 आरोपियों से 63.53 ग्राम नशा बरामद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी का एक नया ट्रेंड सामने आया है। अब दूसरे प्रदेशों के लोग पंजाब से चिट्टा खरीदकर उसे हिमाचल प्रदेश में बेचने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में शिमला पुलिस ने उत्तराखंड और यूपी से आए 3 चिट्टा तस्करों से 54.420 ग्राम बरामद किया है। ये सभी पंजाब की गाड़ी से चिट्टा बेचने आए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बताया जाता है कि इन चिट्टा तस्करों के बारे में कोटखाई पुलिस को पहले ही सूचना था कि पंजाब से एक कार में कुछ लोग नशे का सौदा करने शिमला आ रहे हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जबर्दस्त नाकाबंदी की और आरोपियों को पकड़कर उनसे 54.420 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों को गुम्मा बाजार में चेकिंग के दौरान पकड़ा।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को झटका, JBT का इन्क्रीमेंट वापस लेने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक
गिरफ्तार आरोपी हैं, अभिषेक मेहरा, निवासी उत्तराखंड, रॉबिन सिंह निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, शबाना उर्फ माही, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। रॉबिन और शबाना दोनों पति-पत्नी हैं, जबकि अभिषेक टैक्सी चलाता है। शिमला पुलिस अब इस अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के बैक लिंक को खंगाल रही है। खासतौर पर यह कि तीनों ने पंजाब में किनसे चिट्टा खरीदा था और वे हिमाचल में किन्हें नशा बेचने आए थे।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को सुक्खू सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका, मनाली वाले घर से जुड़ा है मामला
एक अन्य मामले में ढली पुलिस ने गश्त के दौरान लक्ष्य शर्मा, 25 वर्ष, निवासी गांव रौडी, तहसील सुन्नी, जिला शिमला के कब्जे से 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया। ढली पुलिस को मशोबरा के पास अखिल कुमार, निवासी वीपीओ बलदेहा, जिला शिमला के कब्जे से 2.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस तरह शिमला में एक ही दिन में पांच आरोपियों से 63.53 ग्राम चिट्टा मिला है।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया है कि पुलिस अब उन सभी लोगों के जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करने जा रही है, जो बार-बार नशा बेचने का अपराध कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को नशे का सुपर स्प्रेडर बताते हुए कहा कि जमानत पर बाहर आने के बाद वे और भी व्यापक तरीके से अपना नेटवर्क बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इन आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में याचिकाएं दायर करेगी।