#अपराध

January 19, 2026

हिमाचल : होम स्टे में 2 युवकों संग पकड़ी गई युवती- जेब से मिला चिट्टा, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

नशा तस्करी के धंधे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी चिंता का विषय है

शेयर करें:

three men women chitta smugglers solan himachal pradesh police

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है और अब इसकी चपेट में युवा ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी तेजी से आ रही हैं। पहाड़ी राज्य में चिट्टा जैसे खतरनाक नशे की बढ़ती खपत और तस्करी ने सामाजिक ताने-बाने को गहरी चोट पहुंचाई है।

हिमाचल में फैल रहा नशे का जाल

चिंता की बात यह है कि नशे के सौदों के लिए अब होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे जैसी जगहों का इस्तेमाल खुलेआम किया जाने लगा है, जिससे कानून व्यवस्था के साथ-साथ पर्यटन की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज- नए मंत्री के नाम पर होगी चर्चा, एक की छुट्टी भी तय

होम स्टे में पुलिस का छापा

इसी कड़ी में सोलन जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। कल देर रात पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बेर पानी, चंबाघाट के समीप स्थित एक होम-स्टे में दबिश दी।

हेरोइन समेत 3 गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान होम-स्टे के एक कमरे में ठहरे दो युवक और एक युवती को 2.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों में से एक ने खेप को अपनी जेब में छुपाया हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में ठिठुरन: 22 से बदलेगा मौसम- अलर्ट पर कई जिले

आरोपियों की पहचान 

पुलिस टीम ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो तीनों ही हिमाचल के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी युवक सोलन और युवती मंडी जिले की रहने वाली है। आरोपियों की पहचान-

  • सुष्मिता कौशल (28) निवासी गांव भरनाल
  • विक्रांत भरद्वाज (26) निवासी गांव साधुपुल
  • नरेंद्र कुमार (31) निवासी गांव सलोगड़ा

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आए युवक की पहाड़ी पर मिली देह- एक दिन पहले हुआ था लापता, दोस्तों से पूछताछ जारी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी होम-स्टे में ठहरकर नशे का सेवन और संभावित तौर पर इसकी आपूर्ति से जुड़े हुए थे। पुलिस थाना सदर, सोलन में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था। पुलिस टीम पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।

 

Chitta Smugglers

महिलाओं की भागीदारी बराबर

इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशा तस्करी के धंधे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी क्यों और कैसे हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाएं नशे की तस्करी या सप्लाई चेन का हिस्सा पाई गई हैं। यह प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चेतावनी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार 

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख