#अपराध

March 13, 2025

हिमाचल : काम पर गया था ठेकेदार, जंगल में पड़ा मिला- सुनसान जगह पर खड़ी थी गाड़ी

फोन आ रहा था ऑफ, व्यक्ति को खोजने निकले परिजनों को मिली देह

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खैरा के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। जबकि, एक सुनसान जगह पर उसकी कार भी खड़ी मिली है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन सदमें में हैं।

ठेकेदार की मिली लाश

बताया जा रहा है कि व्यक्ति मकान की चिनाई की ठेकेदारी का काम करता था। व्यक्ति घर से खैरा में काम पर जाने के लिए निकला था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : इटली में गूंजा हिमाचल के बेटे का नाम, स्पेशल ओलंपिक में झटका रजत पदक

घर से काम पर निकला था

मिली जानकारी के अनुसार, भौरा का रहने वाला हरबंस चौधरी (56) मंगलवार शाम को घर से यह कहकर निकला था कि वो खैरा में काम से जा रहा है। काम खत्म होते ही वो वापस लौट आएगा। मगर रात को वो काफी देर तक घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा था।

जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

परिजन अगली सुबह उसे ढूंढने के लिए खैरा गए। जहां पर उन्हें सुनसान जगह पर उसकी कार खड़ी मिली। कार को देखकर परिजन हक्के-बक्के रह गए। परिजनों ने जंगल में व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें व्यक्ति का शव आम के पेड़ के साथ लटका हुआ मिला। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : शाबाश हिमाचल : खेलो इंडिया गेम्स में छाए होनहार, 6 गोल्ड समेत जीते 18 मेडल

परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

क्या हुआ हरबंस के साथ?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जांच-पड़ताल के लिए RFSL धर्मशाला की टीम भी बुलाई गई है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर उसे पेड़ के साथ लटका दिया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख