#अपराध

September 7, 2025

हिमाचल : युवक ने पहले महिला का छीना पर्स, फिर कपड़े बदलकर भीड़ में चोर को ढूंढने का किया ड्रामा

पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े चोरी

शेयर करें:

Bilaspur Bus Stand

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहां शहर के बीचोंबीच दोपहर का समय अचानक अफरातफरी में बदल गया।

दिनदिहाड़े महिला का छीना पर्स

दरअसल, शनिवार दोपहर को बस अड्डा क्षेत्र, जो शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक है, वहां एक युवक ने दिनदहाड़े एक महिला का पर्स झपट लिया और फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात सिटी चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर घटी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने बिना कोचिंग के NET/JRF किया क्वालीफाई, देशभर में पाया तीसरा रैंक

महिला से पर्स छीनकर फरार

जानकारी के अनुसार, महिला किसी निजी काम से घर से निकलकर बस अड्डे के नजदीक पहुंची ही थी कि अचानक एक युवक तेजी से आया और उसका पर्स छीनकर भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद दुकानदार और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था।

बदले वेश में लौटा आरोपी

इस घटना के कुछ ही समय बाद वही आरोपी बदल वेश में घटनास्थल पर लौट आया। वह भीड़ में घुलमिलकर स्थिति का जायजा लेना चाहता था। लेकिन उसकी हरकतों पर दुकानदारों को शक हो गया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में लाखों की चरस लेकर निकला था तस्कर, रास्ते में हो गया पुलिस से सामना

CCTV फुटेज से खुला राज

दुकानों में लगे CCTV फुटेज को जांचा गया तो उसी युवक की तस्वीर सामने आई, जिसमें साफ देखा गया कि वही महिला का पर्स छीनते हुए भाग रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को घेर लिया और बस अड्डे के पास ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान मुनीश खान निवासी डियारा सेक्टर के रूप में हुई है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नशे की लत का शिकार है और पहले भी कई बार चोरी व चिट्टा (नशे) से जुड़े मामलों में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं। DSP बिलासपुर मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि, “आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और उसके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े चार चिट्टा तस्कर, बाइक पर निकले थे सप्लाई करने- पहुंचे जेल

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बस अड्डा क्षेत्र में अक्सर संदिग्ध और नशेड़ी लोग मंडराते रहते हैं, लेकिन पुलिस की गश्त और निगरानी न के बराबर है। लोगों का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे दुकानदारों की मजबूरी बन गए हैं, जबकि यह काम प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए।

SP के घर के पास चोरी

स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही SP निवास से 500 मीटर की दूरी पर खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के घर चोरी हुई थी। लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं अब लोगों को असुरक्षा की भावना से भर रही हैं और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख