#अपराध

September 7, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े चार चिट्टा तस्कर, बाइक पर निकले थे सप्लाई करने- पहुंचे जेल

एक के खिलाफ पहले भी है केस दर्ज

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते पुलिस टीम आए दिन कई नशा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल से सामने आया है, जहां पुलिस टीम ने चार नशा तस्करों को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है।

दो जिलों से पकड़े नशा तस्कर 

हिमाचल पुलिस के ये सफलता तीन अलग-अलग मामलों में मिली है। पुलिस टीम ने दो जिलों से इन तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस टीम ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : कुल्लू लैंडस्लाइड: चौथे दिन फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे में दफन हो गए थे कई लोग

जिले का पहला मामला

पहला मामला बिलासपुर जिला का है, यहां थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवकों पर शक हुआ और उन्हें तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को देख दोनों बाइक (PB-27J-8605) सवार युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया। 

4.92 ग्राम चिट्टा बरामद         

जिसके बाद दोनों की जब तलाशी ली गई तो इस दौरान उनके पास से 4.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। हैरानी की बात ये है कि इसी दिन ही AIIMS बिलासपुर के सुरक्षा कर्मियों ने रूटीन जांच के दौरान एक और युवक को तलाशी के लिए रोका जिसके पस से पुलिस को 15 मिली ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में लाखों की चरस लेकर निकला था तस्कर, रास्ते में हो गया पुलिस से सामना

बाइक पर हो रही थी नशा तस्करी 

वहीं, दूसरा मामला जिला सोलन का है। यहां पर पुलिस को गुप्त सूचना दी गई थी कि एक युवक बाइक पर पिंजौर बाईपास की ओर से सोलन की तरफ जा रहा है। मौके पर धर्मपुर पुलिस ने जाबली के पास नाकाबंदी कर एक युवक को 7.56 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित दबोचा। 

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी  

पुलिस ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में ले ली और जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है और उस समय उससे 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें : आज हिमाचल समेत पूरा देश देखेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास

पहले मामले में आरोपीयों की पहचान 

  • मिंटू ( 28) निवासी जिला मोहाली (पंजाब)
  • दीपक कुमार (22) निवासी बामटा
  • लाडी निवासी  जिला ऊना

दूसरे मामले में आरोपी की पहचान 

आरोपी की पहचान बंटी (27) पुत्र स्व. जीत राम निवासी गांव सैंज, डाकघर ओचघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कमजोर पड़ने लगा मानसून, अगले 3 दिन तक साफ रहेगा मौसम- कई जगह खिलेगी धूप

चार आरोपी गिरफ्तार 

ASP बिलासपुर शिव चौधरी और पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने पुष्टि की है। बिलासपुर और सोलन जिलों में अलग-अलग छापों के दौरान पुलिस ने चिट्टा बरामद कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आगामी जांच जारी 

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने और सप्लाई चेन तक पहुंचने के लिए जांच तेज की गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख