#अपराध
August 2, 2025
CM सुक्खू के काफिले की करतूत- सरकारी गाड़ी में भरी शराब, ASI समेत 4 हुए सस्पेंड
CM सुक्खू को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे पुलिसकर्मी
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने सोलन पुलिस की छवि को दागदार कर दिया है। शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण CM सुक्खू का हेलीकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर सका और वे सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
इस दौरान उन्हें सोलन पुलिस की एस्कॉर्ट सुविधा दी गई। मगर लेकिन जब CM का काफिला लौट रहा था, तभी चार पुलिस जवान चंडीगढ़ के एक शराब ठेके के बाहर सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब की पेटियां भरते हुए कैमरे में कैद हो गए।
वर्दीधारी जवानों की यह हरकत किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चारों पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में शराब की पेटियां ठेके से उठाकर डिग्गी में रख रहे हैं।
जांच में पाया गया है कि इनमें से दो जवान कोलर बटालियन से हैं- जबकि दो सोलन पुलिस से संबंधित हैं। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चारों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
विदित रहे कि, चंडीगढ़ में शराब हिमाचल प्रदेश की तुलना में सस्ती मिलती है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ कई बार सरकारी कर्मचारी भी यहां से शराब खरीदते हैं। लेकिन ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा सरकारी वाहन का इस तरह दुरुपयोग करना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
वहीं, पुलिसवालों की इस वायरल वीडियो पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिसवालों को वर्दी का मान रखना चाहिए था। जबकि, कुछ का कहना है कि वर्दी पहनने वाले भी इंसान ही होते हैं। उनकी निजी जिंदगी भी मायने रखती है- ऐसे हर चीज में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए।