#अपराध
June 24, 2025
हिमाचल में 7 लाख की चरस खरीद गुरुग्राम में बेचने पहुंचा तस्कर, पिस्टल - कारतूस सहित धरा
हिमाचल में सात लाख में खरीदी थी चरस
शेयर करें:
गुरुग्राम/शिमला। हिमाचल प्रदेश से चरस की बड़ी खेप लेकर एक नशा तस्कर हरियाणा के गुरुग्राम में सप्लाई करने पहुंचा था। नशा तस्कर गुरुग्राम में नशे की सप्लाई करने से पहले ही पुलिस के हाथ लग गया। बड़ी बात यह है कि पुलिस को इस नशा तस्कर के पास नशे के अलावा एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस नशा तस्कर को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को इस तस्कर के पास से एक किलो 100 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई है। वहीं एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी आरोपी के पास से मिले हैं। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों को लोकल युवकों ने पी*टा, महिला से की बदसलूकी
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 33 के पास नाहरपुर रूपा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जॉनी हंस निवासी नाहरपुर रूपा गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस नशे की खेप को हिमाचल प्रदेश से सात लाख में खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को गुरुग्राम में अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट से भाजपा नेताओं को राहत, बिंदल-सुखराम की बढ़ी जमानत अवधि; जानें मामला
पुलिस के अनुसार जॉनी हंस का आपराधिक रिकॉर्ड काफी गंभीर है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, जानलेवा हमला और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।