#अपराध

April 8, 2025

हिमाचल : नशा सप्लाई करने निकला था तस्कर, लाखों की चरस के साथ हुआ गिरफ्तार

कार में चरस सप्लाई करने जा रहा था तस्कर

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस टीम को नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से करीब 13 लाख रुपए की चरस की खेप बरामद की है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। मामले में पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी की कार भी कब्जे में ले ली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस DGP ने सम्मानित किए अफसर-कर्मचारी, SP इल्मा का नाम भी शामिल- यहां देखें पूरी लिस्ट

पुलिस टीम ने लगाया था नाका

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां से गुजर रही कार नंबर HP73B7776 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में सवार व्यक्ति के चेहरे का रंग उड़ गया।

4 किलो 214 ग्राम चरस हुई बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली- तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे में से 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद हुई। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : अभी हाथों से नहीं उतरा था मेहंदी का रंग, नवविवाहिता का उजड़ गया सुहाग

आरोपी की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी चंबा जिले के चुराह का रहने वाला है। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार (32) के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि वो इस चरस को अन्य जगहों पर सप्लाई करने की तैयारी में था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख