#अपराध

June 15, 2025

शिमला होटल कांड - पुलिस के सामने आरोपी ने उगला सच, बताया कैसे मिटाने चाहे सबूत और क्यों...

अर्जुन की बाइक भी पुलिस ने की बरामद

शेयर करें:

Aakash Sharma Case Shimla

शिमला। पंजाब से शिमला घूमने आए चचेरे भाइयों की यात्रा हत्या की साजिश में बदल जाएगी, किसी ने सोचा नहीं था। चंडीगढ़ निवासी आकाश शर्मा की मौत की गुत्थी अब सुलझ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच ने साफ कर दिया कि हत्या को आत्महत्या दिखाने की एक खौफनाक कोशिश की गई थी।

पहले गला घोंटा, फिर बोतल से हमला

पोस्टमार्टम में सामने आया है कि बीयर की बोतल से हमला करने से पहले ही आरोपी अर्जुन शर्मा ने अपने चचेरे भाई आकाश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके चेहरे और गले पर बोतल से वार किए और बाजू की नस काटने की कोशिश की, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

यह भी पढ़ें : देव कमरुनाग में चल रहे मेले से लौट रही बस सड़क पर पलटी- 15 श्रद्धालु थे सवार, चीखों से दहला इलाका

पहली बार प्रदेश में स्टेज क्राइम

फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता के मुताबिक यह प्रदेश में 'स्टेज क्राइम' का पहला मामला है, जिसमें आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए क्राइम सीन को जानबूझकर बदला। यह दर्शाता है कि अपराधी किस तरह से अपराध को डिजाइन करने लगे हैं।

होटल में छूट गया खून

11 जून की रात दोनों भाई ढली टनल के पास होटल के कमरे नंबर 302 में रुके थे। 13 जून की सुबह होटल रिसेप्शन को कॉल आया कि अर्जुन ने परिवार को फोन पर आकाश की हत्या की जानकारी दी है। जब मास्टर चाबी से कमरा खोला गया तो आकाश खून से सना बिस्तर पर पड़ा मिला। अर्जुन तड़के बाइक से फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशेड़ी ड्राइवर की करतूत, शॉपिंग कर रही सास-बहू पर चढ़ाई कार- दो युवकों को भी रौंदा

टीमवर्क से गिरफ्त में आया हत्यारा

शिमला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के दम पर 18 घंटे के भीतर अर्जुन को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोलन बस स्टैंड तक बाइक पर गया और फिर वहां से बस पकड़कर मोरिंडा होते हुए पंचकूला पहुंचा। मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था लेकिन परिजनों से दूसरे मोबाइल से संपर्क करता रहा।

हर मूवमेंट पर नजर रखी

पुलिस ने चार टीमें बनाकर शिमला, सोलन, मोरिंडा और पंचकूला तक हर लोकेशन की निगरानी की। जहां भी अर्जुन के गुजरने का अंदेशा था, वहां की CCTV फुटेज खंगाली गई। आखिरकार शनिवार तड़के उसे एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस ने 21 वर्षीय युवती के साथ की गिरफ्तार

आरोपी की हुई मेडिकल जांच

फिलहाल, आरोपी को शिमला लाकर मेडिकल जांच के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया है।  आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस होटल के कमरे को क्राइम सीन के तौर पर सील कर चुकी है और आरोपी को वहीं ले जाकर वारदात की कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी।

क्यों की चचेरे भाई की हत्या?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अर्जुन ने आकाश की हत्या क्यों की? पुलिस की पूछताछ में इस रहस्य से भी जल्द पर्दा उठ सकता है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड में ले लिया है और जल्द ही सच सबके सामने होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख