#हादसा
June 15, 2025
देव कमरुनाग में चल रहे मेले से लौट रही बस सड़क पर पलटी- 15 श्रद्धालु थे सवार, चीखों से दहला इलाका
ड्राइवर ने खो दिया संतुलन- अनियंत्रित हो गई बस
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश की सपीर्ली सड़कों पर वाहन चलाते-चलाते बड़े-बड़े ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। इन आड़े-टेढ़े मोड़ों पर आए दिन कई वाहन हादसे का शिकार होते हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 15 श्रद्धालु सवार थे- जो की कमरूनाग मेले से वापस लौट रहे थे। बस के पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। पूरा इलाका लोगों की चीखों से दहल उठा।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात को पेश आया है। सुंदरनगर के जयदेवी गांव के पास फगवाओ में देव कमरूनाग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस में 15 लोग सवार थे।
हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।।हादसे के दौरान बस में सवार सभी श्रद्धालु प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं, जो सरानाहुली मेले से दर्शन कर लौट रहे थे।
DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक सड़क की संकरी और ढलानदार स्थिति के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के असल कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बस के तकनीकी पहलुओं और चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले के दौरान वाहनों की संख्या बहुत अधिक होती है, लेकिन सड़कों की स्थिति उतनी मजबूत नहीं है। प्रशासन से सड़कों के सुधार और यातायात प्रबंधन की मांग की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।