#अपराध
June 15, 2025
हिमाचल : नशेड़ी ड्राइवर की करतूत, शॉपिंग कर रही सास-बहू पर चढ़ाई कार- दो युवकों को भी रौंदा
कई गाड़ियों को मारी टक्कर- भागने की कोशिश की
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कई युवा नशे का सेवन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में युवक अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां एक नशेड़ी युवक ने दिन-दिहाड़े सड़क पर खूब हुड़दंग मचाया।
नशेड़ी युवक ने पहले कार से सास-बहू को जोरदार टक्कर मारी। फिर वहां मौजूद दो युवकों को भी कुचला। इसके बाद भी युवक रुका नहीं- उसने कहीं वाहनों को टक्कर मारी और वहां से भागने की कोशिश की।
यह घटना बीते कल दोपहर को योल बाजार में पेश आई है। जहां पर एक नशेड़ी युवक ने राह चलते लोगों को अपनी कार से रौंद दिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में सास और बहू गंभीर रूप से घायल हुई हैं- जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बहू की बाजू में फ्रेक्चर और सांस के सिर पर गंभीर चोटें और टांके लगने की पुष्टि की है।
यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे चामुंडा से धर्मशाला की ओर आ रही एक मारुति ए-स्टार कार से हुआ, जिसे 61 मील निवासी युवक नितिन चला रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक नशे की हालत में था और पहले भी योल बाजार के पास एक अन्य वाहन को टक्कर मारते-मारते बचा था। इसके बाद बाजार क्षेत्र में उसने पहले दो युवकों को टक्कर मारी और फिर आगे चल रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर दे मारी।
बताया जा रहा है कि सास-बहू विमला देवी और मीनाक्षी दाडनूं गांव से योल बाजार खरीदारी के लिए आई थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला शीशा टूट गया और महिलाएं सड़क किनारे गिर पड़ीं।
हादसे के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से भागने की कोशिश करता रहा और ट्रैफिक में फंसी कई अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारता गया। जब उसकी गाड़ी योल के मुख्य बाजार में पहुंची और भीड़ के कारण आगे नहीं बढ़ पाई तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को पकड़कर घटनास्थल पर लाया गया और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक के नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान भी हो सकता था।