#अपराध
March 6, 2025
हिमाचल : स्कूटी पर जा रहे थे दो यार, चिट्टे और लाखों रुपए कैश समेत हुए गिरफ्तार
दोनों के खाते खंगालने में जुटी पुलिस टीम
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम आए दिन कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है- यहां पर पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने युवकों से चिट्टे (हेरोइन) की खेप और लाखों रुपए कैश बरामद की है। पुलिस को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, किशनपुरा इलाके के लखदाता पीर बाबा मंदिर के पास मानपुरा पुलिस गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर स्कूटी नंबर HP12Q-6059 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर स्कूटी पर सवार दोनों लोगों के चेहरे का रंग उड़ गया।
वहीं, तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके कब्जे से 1.25 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 2,38,400 रुपए कैश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार दोनों लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन विनोद धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों के तहत NDPS एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली गई है। इस दौरान सर्वजीत के घर से 2,38,400 रुपए कैश बरामद हुई है। पुलिस टीम आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। उम्मीद है कि जांच-पड़ताल के दौरान किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो पाएगा। पुलिस टीम ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा तस्करों के बारे में कोई जानकारी है तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। जानकारी देने वाले का नाम-पात गुप्त रखा जाएगा।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश के हर गांव-गांव, गली-गली तक नशा तस्कर पहुंच रहे हैं। आज प्रदेश का कोई ऐसा कोना नहीं बचा है, जहां नशे की तस्करी ना की जा रही हो। प्रदेश में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को अपने बच्चों के प्रति चिंता सताने लगी है। हालांकि, हिमाचल पुलिस नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में अब तक कई नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुके हैं। बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। नशा तस्करी के इन मामलों में अब महिलाएं और युवतियां भी कूद पड़ी हैं।