#हादसा

February 11, 2025

हिमाचल : घर से चारा लाने गया था बुजुर्ग, परिवार को पेड़ के पास पड़ी मिली देह

खेत में पेड़ से पत्तियां काट रहा था बुजुर्ग

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गिरिपार क्षेत्र की कांटी मशवा पंचायत में एक बुजुर्ग की पेड़ पर से गिरने के कारण मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल बहुत गमगीन है।

चारा लाने गया था बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग सुबह घर से चारा लाने के लिए खेत में गया था। इसी दौरान पेड़ से पत्तियां काटते समय उसका पैर फिसला और वो 20 फीट नीचे खेत में गिर गया। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वृद्धाश्रम में रह रही थी बुजुर्ग महिला, पांच साल बाद मिला परिवार

नाक से बह रहा था खून

बुजुर्ग को खेत में गांव के एक अन्य शख्स ने पड़े हुए देखा। जब वो पास गया तो उसने पाया कि बुजुर्ग के नाक से काफी खून बर रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उसने तुरंत बुजुर्ग के परिजनों और अन्य ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी।

 

मृतक की पहचान 70 वर्षीय अमर सिंह के रूप में हुई है- जो कि कांटी मशवा का रहने वाला था। बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके गांव में घी से चलते थे घराट और सोने से की जाती थी बाड़ा बंदी

छत से गिरा व्यक्ति

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है, जब कोई हादसे की खबर सामने ना आ रही हो। हाल ही में ऐसा एक हादसा चंबा जिला से सामने आया था- यहां पर एक व्यक्ति की घर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति घर की छत पर रखी पानी की टंकी में पानी देखने गया था। मगर इसी बीच अनियंत्रित होकर वह छत से नीचे गिर पड़ा। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख