#अपराध
October 27, 2025
हिमाचल: अंदर से बंद था बैंक कर्मचारी का कमरा, झांक कर देखा तो उड़ गए होश; जानें डिटेल
सत्संग में नहीं पहुंचने पर कमरे में आए थे साथी
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक सनसनीखेज खबर रिपोर्ट की गई है। यहां बंद कमरे में एक बैंक कर्मचारी की लाश मिली है। बैंक कर्मचारी को एक सतसंग में जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा, जिसके चलते उसके दोस्त उसके कमरे में पहुंचे थे। जहां बैंक कर्मचारी मृत मिला। इस खबर के फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हिमाचल के मंडी जिला के उपमंडल गोहर के स्यांज बाजार का है। यहां बीते रोज रविवार देर शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी का शव उसके कमरे से बरामद हुआ। मृतक कई घंटों से संपर्क में नहीं था, जिसके बाद उसके दोस्तों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने और भीतर से कोई हलचल न होने पर मामला संदिग्ध मानते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत गोहर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हो रही 'बिजली मित्र' भर्ती, सुक्खू सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय; जानें कितना मिलेगा
मृतक बैंक कर्मचारी के साथियों ने बताया कि रविवार शाम को सभी का सत्संग में जाने का प्लान था। अन्य साथी तो सत्संग में पहुंच गए, लेकिन बैंक कर्मी नहीं पहुंचा, जब उसे फोन किया तो उसने फोन भी बंद आया। इसके बाद चिंतित साथी उसके किराए के कमरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो दोस्तों ने खिड़की की जालियों से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। बैंक कर्मचारी कमरे में बिना किसी हरकत के बेड पर लेटा हुआ था, जिस पर लोगों को कुछ शक हुआ और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तो बैंक कर्मचारी मृत पाया गया। इस खबर के फैलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू एक बार फिर करेंगे दिल्ली में हिमाचल की पैरवी- इन मंत्रियों से मुलाकात कर मांगेंगे हक
सूचना मिलते ही गोहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे को खोलकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस ने फिलहाल इसे संदिग्ध मौत माना है। कमरे को सील कर दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल गोहर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Breaking : पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के ड्राइवर ने खुद को मार ली गो*ली, घर में मिली देह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मौके से कुछ निजी सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने कहा है कि सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।