#अपराध

October 1, 2025

हिमाचल में चिट्टा बेचने आया था पंजाबी, कैश के साथ हुआ गिरफ्तार - बाइक से कर रहा था तस्करी

हिमाचल में चिट्टा बेचने आया था पंजाबी

शेयर करें:

punjab man arrested while delivering drugs coming from mandi side during checking

मंडी। हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। बावजूद इसके कुछ लोग धड़ल्ले से नशा तस्करी कर रहे हैं। आलम ऐसा ही कि प्रदेश में बाहरी राज्य के तस्कर भी काफी सक्रिया हो गए हैं।

 

हिमाचल में चिट्टा बेचने आया था पंजाबी

 

ताजा मामला मंडी जिले के सुंदरनगर से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक पंजाबी को चिट्टे की खेप और कैश के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दुकानदार की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, देशभर में हासिल किया 65वां रैंक

नाके पर थी पुलिस टीम

 

जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम ने नियमित जांच के लिए पुंघ फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने मंडी से आ रही पंजाब नंबर की एक बाइक पर सवार व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका।

 

बाइक पर जा रहा था तस्कर

 

जांच के दौरान पुलिस टीम को उसके पास से नशे का पदार्थ और नकदी बरामद हुई, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी से 20 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 18 हजार रुपये कैश बरामद की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से अगले 24 घंटे तक नहीं मिलेगी AMBULANCE सेवा...जानें क्या है कारण

आरोपी की पहचान और पूछताछ

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखवीर सिंह (45) पुत्र मोहिंदर सिंह, निवासी प्रीत नगर, मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने की योजना बना रहा था।

 

पूछताछ में जुटी पुलिस

 

SP मंडी साक्षी वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है और इस खेप का मुख्य गंतव्य कौन-सा क्षेत्र था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकानदार ने कैरी बैग के लिए 6 रुपये, अब महिला को लौटाएगा आठ हजार- जानें पूरा मामला

पुलिस की मदद करे जनता

 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ जंग में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशा-मुक्त बनाया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख