#अपराध

December 26, 2025

पंजाब-हिमाचल चिट्टा लिंक बेनकाब : मास्टरमाइंड सप्लायर पकड़ा गया- फोन और संदिग्ध चीजें बरामद

नशे के साथ आपत्तिजनक सामान जब्त

शेयर करें:

 Drug Trafficking

चंबा। हिमाचल प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने के लिए नशा तस्कर लगातार सक्रिय हैं। इनमें प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों के तस्कर भी शामिल हैं। बीते कल पुलिस ने जिला कांगड़ा में पंजाब के एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में नशे के साथ पकड़ा था। अब ऐसा ही एक और मामला जिला चंबा से सामने आया है, , जहां पुलिस ने बाहरी राज्य के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पंजाब से होता था नशा सप्लाई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला चंबा जिले से जुड़ा हुआ है। जिले के युवाओं को नशे की लत लगाने और इससे मोटी कमाई करने वाला चिट्टा सप्लायर पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना है कि वह पंजाब से चंबा में लाखों रुपये का चिट्टा सप्लाई कर चुका है।

 यह भी पढ़ें : हिमाचल : विदेश में फंसा बेटा, एक साल से टा*र्चर कर रही कंपनी- बेबस पिता ने मांगी मदद

नशे के साथ आपत्तिजनक सामान जब्त

बता दे कि, 22 नवंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर से सटे सुल्तानपुर मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए मां, बेटे और बेटी से 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, क्यूआर कोड, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया था। 

पुलिस ने अब तक 30 युवकों से की पूछताछ 

इस मामले में पुलिस ने उसी दिन से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी थी। कॉल डिटेल, चैट रिकॉर्ड और डिजिटल भुगतान की जांच से साफ हुआ कि चिट्टा तस्करी केवल स्थानीय नहीं थी, बल्कि इसके पीछे बाहरी सप्लायरों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा था। इसमें चंबा के कुछ स्थानीय युवक भी शामिल पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवती ने किया 'कांड' : विवाद सुलझाने आए ASI और महिला प्रधान को जड़े थप्पड़ 

पुलिस अब तक करीब 30 युवकों से पूछताछ कर चुकी है और 9 को गिरफ्तार किया गया है। आगे भी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सुल्तानपुर चिट्टा तस्करी मामले में मुख्य सप्लायर को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने बताया कि  आरोपी ने जिले में लाखों रुपये का चिट्टा बेचने की बात कबूली है 

आरोपी की पहचान

पवन भट्टी निवासी शेरा वाली गली नंबर 2, अमृतसर के (पंजाब) रूप में हुई है।

17.560 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार 

वहीं, दूसरा मामला  राजधानी शिमला से रिपोर्ट हुआ है। यहां गुरुवार को ठियोग थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बीते गुरुवार को पुलिस टीम ने एक घर में छापा मारकर 17.560 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान सुनील उर्फ सोनू उम्र 38 साल , निवासी गांव जनोटी,  जिला शिमला के रुप में हुई है।

 

 यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम: सात जिलों में अलर्ट जारी, पहाड़ों पर बारिश- बर्फबारी के आसार

पुलिस कर रही मामले की आगामी जांच 

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख