#अपराध

January 14, 2025

हिमाचल : पंप ऑपरेटर ने बांध में लगाई छलांग, परिजनों से कुछ घंटे पहले ही हुई थी बात

पंप ऑपरेटर ने लगाई बांध में छलांग

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां समलेऊ के NHPC स्थित TRT के पास एक पंप ऑपरेटर ने बांध में छलांग लगा दी है। इस घटना में पंप ऑपरेटर की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

पंप ऑपरेटर ने बांध में लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि पंप ऑपरेटर पिछले दो साल से मानिकस रूप से बीमार चल रहा था। मृतक की पहचान मानिंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि जांघी गांव का रहने वाला था। मानिंद्र जल शक्ति विभाग में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत था। साल 2021 में मानिंद्र कुमार को नियमित किया गया था।

यह भी पढ़ें : HRTC ड्राइवर को 4 महीने से नहीं मिल रही थी सैलरी, RM से तंग आकर उठाया ऐसा कदम

तीन घंटे पहले हुई थी घर पर बात

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार अल सुबह की बताई जा रही है। मानिंद्र के परिजनों ने बताया कि रात करीब एक बजे ही उनकी मनिंद्र से बात हुई थी। मानिंद्र ने परिजनों को बताया था कि उसकी सेहत ठीक नहीं है और उसे घबराहट हो रही है। परिजनों ने सुबह उसे इलाज के लिए लेकर जाना था। इसी बीच सुबह करीब 4 बजे मानिंद्र ने परियोजना के खैरी डैम में छलांग लगा दी।

 

इससे पहले सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच कर मानिंद्र को बचा पाता- मानिंद्र बांध में समा गया और उसकी गई। इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने घटना की सूचना अन्य स्टाफ और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड से ठिठुर रहे लोग, 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट- जानें मौसम अपडेट

परिजनों में मची चीख-पुकार

पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मानिंद्र के शव को बांध से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मानिंद्र की मौत के बाद घटनास्थल पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SHO संजीव कुमार ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख