#अपराध

January 14, 2025

HRTC ड्राइवर को 4 महीने से नहीं मिल रही थी सैलरी, RM से तंग आकर उठाया ऐसा कदम

HRTC ड्राइवर के बयान की वीडियो वायरल

शेयर करें:

HRTC Dharampur Depot

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक HRTC बस ड्राइवर ने जहरीला पर्दाथ निगल कर आत्महत्या कर ली है। ड्राइवर ने मरने से पहले एक बयान भी दिया है-जिसकी वीडियो अब काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो और ड्राइवर की मौत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है।

HRTC ड्राइवर ने की आत्महत्या

इस वीडियो में ड्राइवर ने रीजनल मैनेजर धर्मपुर विनोद कमार डारू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में ड्राइवर ने बताया कि विनोद द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर उसने इतना खौफनाक कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड से ठिठुर रहे लोग, 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट- जानें मौसम अपडेट

RM पर जड़े गंभीर आरोप

आपको बता दें कि मृतक ड्राइवर संजय कुमार मूल रूप से कुल्लू जिले का रहने वाला था। वीडियो में संजय ने बताया कि विनोद ने पिछले चार महीनों से उसकी सैलरी रोक रखी थी। इतना ही नहीं विनोद द्वारा उसे बार-बार नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही थी।

 

दूसरी तरफ, धर्मपुर HRTC डिपो के RM विनोद ने संजय सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि संजय की एक भी महीने की सैलरी रोकी नहीं गई थी और ना ही उसे कभी प्रताड़ित किया गया। फिलहाल, मामला पुलिस तक पहुंचा है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुए देवी-देवताओं के कपाट, नहीं होगी मंदिरों में पाठ-पूजा

HRTC विभाग में मचा हड़कंप

उधर, ड्राइवर संजय की मौत का मामला निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही HRTC विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने डिवीजनल मैनेजर मंडी को जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी। जांट में दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दोषी को सजा दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख