#यूटिलिटी

January 14, 2025

हिमाचल में ठंड से ठिठुर रहे लोग, 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट- जानें मौसम अपडेट

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर थमते ही ठंड बढ़ गई है। सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। प्रदेश के निचले इलाकों में भी शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 48 घंटे बाद एक बार फिर मौसम करवट बदेलगा।

जानिए कब बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 19 जनवरी तक सूबे के अधिक ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि, मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं लोगों को सताएंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुए देवी-देवताओं के कपाट, नहीं होगी मंदिरों में पाठ-पूजा

5 जिलों में कोहरे का अलर्ट

आपको बता दें कि IMD ने हिमाचल के पांच जिलों में आज घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा जिले में दोपहर तक विजिबिलिटरी 50 मीटर कर गिर सकती है। इससे ठंड में इजाफा हो सकता है और वाहन चालकों को सुबह के समय परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दीहै और वाहन चालकों से भी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

फिर होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मगर यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है। 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव रहेगा। हालांकि, अगले 48 घंटे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। फिर, 17 से 19 जनवरी के बीच हल्की बारिश-बर्फबारी होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख