#अपराध
April 2, 2025
हिमाचल : चिट्टा तस्करी के केस में हुआ था अरेस्ट, जेल के टॉयलेट में पड़ी मिली देह
शौचालय गया था कैदी, साथियों को पड़ा मिला बेसुध
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां की जेल में बंद पंजाब के एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि कैदी जेल के शौचालय में मृत पड़ा हुआ मिला है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि उसकी मौत मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हुई है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी शौचालय गया हुआ था। मगर वो काफी देर तक वहां से वापस नहीं लौटा। ऐसा में उसके साथी कैदी उसे देखने के लिए शौचालय की ओर गए तो उन्हें वो वहां पर बेहोश पड़ा हुआ दिखाई दिया।
कैदी के साथियों ने तुरंत इस बात जेल में मौजूद कर्मियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुहंचे कर्मी कैदी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान शंकर नहर (33) के रूप में हुई है- जो कि लुधियाना पंजाब का रहने वाला था। शंकर हेरोइन बरामदगी मामले में जेल में बंद था और न्यायिक हिरासत में चल रहा था। शंकर के साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शरीर से किसी भी तरह का कोई निशान नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि कैदी की मौत मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा कैदियों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।