#अपराध

November 13, 2025

हिमाचल : 15 वर्षीय लड़की के पेट में उठा दर्द, अस्पताल ले गए परिजन- निकली 4 महीने की प्रेग्नेंट

लड़की के पेट में दो दिन से हो रहा था तेज दर्द

शेयर करें:

Shimla IGMC Girl Pregnant Police Case

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। नाबालिग गर्भवती पाई गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस को सूचित किया गया है और इस मामले में जांच चल रही है।

नाबालिग को उठा पेट में दर्द

बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब पिछले दो दिन से लड़की को पेट में तेज दर्द हो रहा था। जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे बीते कल इलाज के लिए IGMC शिमला लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान यह जानकारी दी कि नाबालिग चार महीने की गर्भवती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : दिन में डिलीवरी बॉय, शाम में जिम जाकर बहाया पसीना- चपरासी के बेटे ने कमाया नाम

4 महीने की गर्भवती है बच्ची

बता दें कि डॉक्टरों ने रिपोर्ट में खुलासा कर बताया है कि बच्ची 4 महीने की गर्भवती है, जिसके बाद बच्ची से घिनौनी करतूत को करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई गई। जब पीड़िता से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि जुन्गा के रहने वाले एक लड़के ने चार महीने पहले उसके कमरे में आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

परिजनों के उड़े होश

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया- जिसके चलते वह अपने साथ हुई घटना के बारे में बात नहीं कर सकी। वहीं, अब डॉक्टरों की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से गांव के युवाओं को सप्लाई हो रहा था चिट्टा, पुलिस ने मां-बेटी संग 3 किए अरेस्ट

थाने पहुंचे लड़की के परिजन

इस मामले के उजागर होने के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर ढली थाना ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 65 (1) और पोक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। 

पुलिस कर रही जांच

इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है। नागरिकों ने इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। समाज के कई सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा भी मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख