#अपराध
December 28, 2025
7 दिन के अंदर हिमाचल में एक और से*क्स रैकेट का भंडाफोड़ : 2 युवक अरेस्ट, 4 लड़कियां का रेस्क्यू
22 साल है लड़कों की उम्र- लड़कियों से करवा रहे थे गंदा काम
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कुल्लू जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस बार फिर से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने महज सात दिनों में सेक्स रैकेट के दो गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
देह व्यापार के आरोप में पुलिस टीम ने 22 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, चार लड़कियों को रेस्क्यू भी किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई दिनों से ये गिरोह पुलिस रडार पर था। ऐसे में पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि अभी सिर्फ दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। उम्मीद है कि अभी इस मामले में और भी लोग गिरफ्तार हो सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनाली पुलिस टीम द्वारा इन दिनों मालरोड और बाहणु पुल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी के तहत पुलिस टीम ने बाहणु पुल के पास जाल बिछाकर देह व्यापार से जुड़े दो युवकों धर-दबोचा।
पूछताछ में पाया गया कि दोनों युवकों ने चार लड़कियों को जबरन इस गंदे धंधे में फंसाया हुआ था। आरोपी युवकों की उम्र 22 साल पाई गई- जो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान निक्की परमार उर्फ योगी और धर्मेंद्र सोल्की के रूप में हुई।
![]()
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने चार लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि युवकों ने उन्हें जबरन इस धंधे में फंसाया था। फिलहाल, पुलिस टीम ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है- ताकि पता चल सके इस कारोबार में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रख रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
आपको बता दें कि पुलिस टीम ने बीते रविवार को मालरोड में जाल बिछाकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। मामले में पुलिस टीम ने दो डीलरों समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस टीम का कहना है कि बाहरी राज्य की लड़कियों को इस गंदे कारोबार में जबरन धकेला जा रहा है- जो कि बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।