#अपराध
June 9, 2025
हिमाचल : सब्जी बेचने वाला था देश विरोधी गतिविधि में शामिल, पुलिस ने देर रात दबोचा- जानें पूरा मामला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी टिप्पणियों से भड़की जनता
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक सब्जी-फल बेचने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 44 वर्षीय सूलेमान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और लंबे समय से पांवटा साहिब के बद्रीपुर इलाके में सब्जी रेहड़ी लगाकर जीवन यापन कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में मौखिक शिक्षा बंद, छात्रों को ब्लैकबोर्ड पर लिख कर पढ़ाएंगे शिक्षक
यह मामला 27 मई को सामने आया, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच सूलेमान ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक आपत्तिजनक पोस्ट्स डालीं। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को शिकायत सौंपी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में कपड़े धोते वक्त फिसला बेटी का पांव, मां ने की बचाने की कोशिश- दोनों बही
शिकायत में यह भी कहा गया कि सूलेमान की पोस्ट न केवल देश की एकता के खिलाफ थीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भी थीं। साथ ही उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि 27 मई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया था, लेकिन तब से आरोपी फरार था। पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी और रविवार देर रात आखिरकार उसे पकड़ने में सफलता मिली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्यास में नहाने गया था बच्चा, तेज बहाव में डूबा; गरीब मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस की मानें तो आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच एएसआई गोपाल कृष्ण कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह केवल एक पोस्ट का मामला नहीं, बल्कि यह देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ उठाया गया गंभीर कदम है। पुलिस और प्रशासन ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी प्रचार, धार्मिक उकसावे और आपत्तिजनक भाषा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह गिरफ्तारी इसी कड़ी का हिस्सा है, और आने वाले समय में ऐसे तत्वों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।