#अपराध

June 27, 2025

हिमाचल : जूता फैक्टरी के GM ने बंद कमरे में उठाया गलत कदम, वजह जान उड़े सबके होश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर निवासी 45 वर्षीय अमित कुमार ने सतीवाला में ली जान,

शेयर करें:

paonta sahib news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश स्थित सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में वीरवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक जूता फैक्टरी में जीएम पद पर कार्यरत व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। 

पंखे से लटकता मिला शव

मृतक की पहचान अमित कुमार (45 वर्ष) पुत्र भंवर सिंह, निवासी आनंद बिहार, मुजफ्फरपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि सतीवाला स्थित लिबर्टी जूता फैक्टरी के आवासीय परिसर में अमित कुमार ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी है। टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पर 1200 करोड़ का नया कर्ज : जून महीने में दूसरी बार लोन लेने की तैयारी में सुक्खू सरकार

कर्ज से था परेशान

हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि मृतक अमित कुमार पर भारी कर्ज था। यह आर्थिक दबाव संभवतः उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर रहा था। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों को हर पहलू से जांच रही है कि क्या मामला सिर्फ कर्ज तक सीमित था या और भी कोई व्यक्तिगत या पेशेवर तनाव इसकी वजह बना?

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मलबे में अपनों को खोज रही आंखें, हंसता- खेलता परिवार लापता; तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

परिवार को सौंपा गया शव

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के मामा राजेश कुमार को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस दुखद घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और हर संभावित कारण को खंगाला जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख