#अपराध
April 25, 2025
कश्मीर में आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी- दो घरों को बम से उड़ाया, LOC पर हुई फायरिंग- जानें
पहलगाम अटैक के बाद कश्मीर में सेना का एक्शन तेज़
शेयर करें:
श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई और तीव्र हो गई। त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों के घरों में भारी विस्फोट हुआ, जिससे दोनों मकान पूरी तरह ढह गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपरेशन के दौरान IED जैसे एक्सप्लोसिव मिले। जवानों के पीछे हटते ही जबरदस्त धमाका हुआ।
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जबकि दो जवान घायल हुए हैं। यह बीते दो दिनों में जम्मू-कश्मीर का चौथा बड़ा एनकाउंटर है, जो पहलगाम अटैक के बाद शुरू हुए सघन ऑपरेशन का हिस्सा है।
शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने LoC के कई इलाकों में फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने तत्काल और करारा जवाब दिया। यह फायरिंग ऐसे समय में हुई जब घाटी में सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई में जुटे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में लश्कर चीफ हाफिज सईद की भूमिका सामने आ रही है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हमले में शामिल आतंकियों को फ्रीडम फाइटर्स बताया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने उप-राज्यपाल से मुलाकात की। वे पहलगाम जाकर मौके की समीक्षा करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हमले में घायल सैलानियों से मिलने के लिए अनंतनाग रवाना हो चुके हैं।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से व्यापार करने वाले देशों को संदेश देना होगा। भारत को संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद में कड़ा रुख अपनाना चाहिए।