#अपराध
August 5, 2025
हिमाचल: होटल में चल रहे गंदे काम का भंडाफोड़, पंजाब- बिहार की लड़कियां मिली, संचालक फरार
7 युवतियां रेस्क्यू, एक गिरफ्तार, संचालक फरार
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सैनीमाजरा स्थित होटल भूपेंद्रा से लड़कियों का रेस्क्यू करवाया गया है। वहीं, एक की गिरफ्तारी भी हुई है।
पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और बिहार की 7 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने होटल के एक कर्मचारी गोपाल को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि होटल के मुख्य संचालक गफूर मोहम्मद और खलील मोहम्मद फिलहाल फरार हैं।
थाना प्रभारी राकेश राय के नेतृत्व में पुलिस ने योजना बनाकर एक नकली ग्राहक को होटल भेजा। जब ग्राहक को होटल में लड़कियां “सेवा” देने के लिए पेश की गईं, तो पुलिस टीम ने छापेमारी कर रैकेट का पर्दाफाश कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: केंद्र ने गरीब परिवारों के लिए दिए आशियाने, अमीरों ने जमा लिया कब्जा; ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि होटल कर्मचारी गोपाल, ग्राहकों से सौदेबाज़ी करता था और पैसों के बदले लड़कियों को उनके हवाले करता था। यह पूरा नेटवर्क कथित रूप से गफूर और खलील द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो नालागढ़ के मंझोली क्षेत्र के निवासी हैं।
नालागढ़ थाने में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। DSP भीष्म ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतलुज का जलस्तर बढ़ा- लोग सहमे
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, और लड़कियों को किन माध्यमों से पंजाब, हरियाणा और बिहार से हिमाचल लाया जाता था। इस मामले में मानव तस्करी की कड़ियों की भी जांच की जा रही है।
यह कोई पहली घटना नहीं है। 24 जुलाई को भी पुलिस ने नालागढ़ के नंगल इलाके में स्थित एक होटल पर छापा मारकर 4 महिलाओं को रेस्क्यू किया था। बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार इस तरह के रैकेट सामने आ रहे हैं। आरोप है कि इन इलाकों में बाहरी राज्यों की महिलाओं को लालच या मजबूरी में इस धंधे में धकेला जा रहा है।
हालांकि पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर रही है, लेकिन लगातार सामने आ रहे मामलों से साफ है कि देह व्यापार के रैकेट की जड़ें यहां गहरी हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ होटलों में यह गतिविधि खुलेआम चल रही है, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई में देरी होती है।
भीष्म ठाकुर, DSP, नालागढ़ का कहना है कि हम होटल संचालकों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। जिन चैनलों से लड़कियों को हिमाचल लाया गया, उनकी पहचान की जा रही है। इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए गंभीरता से जांच की जा रही है।