#अपराध

August 4, 2025

हिमाचल : रेलवे फाटक के पास मिली होटल कर्मी की देह, मुंह से निकल रहा था खू...

देह के पास पड़े थे कपड़े और थैला

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर सोलन के बीचों-बीच उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे फाटक के पास स्थित एक पुरानी इमारत के बरामदे में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया।

रेलवे फाटक पर मिली लाश

जैसे ही लोगों की नजर वहां पड़ी, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही शहर चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल : भारी बारिश में कई परिवार हुए बेघर, आंखों के सामने बहे आशियाने

कोई चोट नहीं, मुंह से खून निकल रहा था

मृतक के शरीर की प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को न तो किसी तरह के जबरदस्ती के संकेत मिले और न ही किसी भी चोट या संघर्ष के निशान। सिर्फ इतना देखा गया कि मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल को घेरकर आसपास के लोगों के बयान लिए और आसपास लगे कैमरों की जांच भी शुरू की।

कपड़े और थैला पड़ा था पास

मृतक की पहचान 37 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव मही, डाकघर व तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस को यह जानकारी परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से मिली। मुकेश के शव के पास कुछ कपड़े और एक थैला भी मिला, जिसमें उसकी निजी वस्तुएं थीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटे की खोज कर रहा पिता फूट-फूट कर रोया, बोला- वो जिंदा है या नहीं बस ये बता दो

पहले से बीमार चल रहा था मुकेश

परिजनों ने बताया कि मुकशे पिछले काफी समय से बीमार था। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उसके साथ एक हादसा पेश आया था। हादसे में गिरने के कारण उसके शरीर की पसलियां टूट गई थीं और शरीर के अंदर काफी गंभीर चोटें आई थीं।

ढाबे पर करता था काम

उन्होंने बताया कि उसका इलाज IGMC शिमला में हुआ था और उसे ऑपरेशन भी करवाना पड़ा था। स्वास्थ्य में सुधार के बाद वह चम्बाघाट के एक ढाबे में काम करने लगा था और घटना से ठीक एक दिन पहले तक वह वहीं था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर दरकी पहाड़ी, जाम में घंटों फंसी रही एंबुलेंस- पूर्व MLA के भाई ने तोड़ा दम

क्या बोले परिजन?

परिजनों और आसपास के लोगों ने मुकेश की मृत्यु को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है। सभी का कहना है कि वह शारीरिक रूप से कमजोर था और अक्सर तकलीफ में रहता था। फिर भी, पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और एहतियातन पोस्टमार्टम के साथ-साथ विसरा सैंपल को भी संरक्षित कर राज्य न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा है, ताकि मौत के पीछे कोई छिपा कारण हो तो वह स्पष्ट हो सके।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा BNS की धारा 194, 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख