#अपराध

April 12, 2025

हिमाचल: मामूली कहा-सुनी में बहू ने सास के सिर पर दे मारा क्रिकेट बैट, केस दर्ज 

मारे डर के सास ने 4 दिन बाद रिपोर्ट लिखाई 

शेयर करें:

Una Crime News

ऊना। वैसे तो सास-बहू के बीच किट-किट आम बात है, लेकिन ऊना में यह मामला सिर फोड़ने तक पहुंच गया। बहू ने तंग आकर अपनी सास के सिर पर बल्ला दे मारा। सास का सिर फट गया और वह अस्पताल पहुंच गई। दहशत के मारे सास ने घटना के 4 दिन बाद पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बंगाना पुलिस थाने में BNS की धारा 115(2), 117(2) के तहत केस दर्ज हुआ है।

यूं बना बात का बतंगड़

बंगाणा के गांव डोलू में रहने वाली निर्मला देवी के पति का देहांत हो चुका है। वह अपने छोटे बेटे और बहू के साथ रहती हैं। निर्मला देवी की बहू अनीता के साथ अक्सर विवाद होता रहता है। 7 अप्रैल का भी उनकी बहू से बहसबाजी हुई। बात इतनी बढ़ी कि अनीता ने बच्चों के खेलने वाला लकड़ी का बल्ला अपनी सास के सिर पर दे मारा। लहुलुहान हालत में निर्मला देवी को बंगाणा अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मरहमपट्टी हुई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा 5 दशक पुराना पुल: सीमेंट भरे ट्रक का लोड नहीं सह पाया- हुआ ये अंजाम

पहले भी पीटा था

पुलिस को शिकायत में सास ने कहा है कि अनीता ने पहले भी उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने अस्पताल से निर्मला देवी की एमएलसी रिपोर्ट ली है, जिसमें उन्हें एक्सरे करवाने की सलाह दी गई है। निर्मला देवी को सिर में चार टांके आए हैं। पूरे मामले की जांच ।बंगाणा थाने के ASI जोगिंदर सिंह कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तीन युवकों ने जाली दस्तावेज से हासिल की सरकारी नौकरी, अब होगी लाखों की रिकवरी

एसी मेकेनिक से मारपीट

ऊना जिले के अंबोटा गांव के निवासी सौरभ ने पुलिस में शिकायत की है कि गगरेट में एक परिवार ने उसे एसी लगाने के लिए बुलाया और उसके साथ मारपीट की। शिकायत में राज और उसकी पत्नी का नाम है। राज ने ही उसे ऐसी लगाने के लिए घर बुलाया था। बाद में जब दोनों मुकर गए ते सौरभ ने होम विजिट के 300 रुपए देने को कहा तो पति-पत्नी ने उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। मारपीट में सौरभ के गले की सोने की चेन और चांदी की सिंगी गुम हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख