#हादसा
March 7, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी JCB, दो थे सवार- एक घर का बुझ गया चिराग
गीली सड़क पर स्किड हो गई JCB, ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक JCB मशीन हादसे का शिकार हो गई है। सजूणी क्षेत्र के पास JCB मशीन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इस दर्दनाक हादसे के वक्त JCB पर दो लोग सवार थे। JCB के अनियंत्रित होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई।
इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में JCB मशीन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, JCB मशीन सजूणी में सड़क निर्माण कार्य के लिए गई हुई थी। इसी दौरान रात को वापस लौटते वक्त JCB गीली सड़क पर स्किड होकर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में JCB बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जबकि, उसमें सवार दोनों लोग क्षतिग्रस्त वाहन के पास गिरे हुए थे। दोनों घायलों में से एक मुंह के बल गिरा हुआ था। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
मृतक की पहचान विजय उर्फ बंटी निवासी फतेहपुर (कांगड़ा) और घायल की पहचान अजय कुमार निवासी कमथियाल (फतेहपुर) के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बंटी की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि बारिश के कारण सड़क गीली थी- जिससे JCB स्किड होकर खाई में गिर गई और एक युवक ने अपनी जान गवां दी। मगर हादसे के असली कारणों का पता घायल की हालत स्थिर होने के बाद ही पता चल पाएगा।