#हादसा

March 18, 2025

हिमाचल में 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार, चालक ही था सवार

आधी रात को पेश आया हादसा, कार के उड़े परखच्चे

शेयर करें:

Kullu Car Accident

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक कार सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है।

कहां हुआ है यह हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुल्लू जिला के उपमंडल आनी के करशाला गंसारी कैंची में प्रेशी नाला के पास हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो बीती सोमवार की रात को प्रेशी नाला के पास जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे तो देखा एक कार करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम करने गई थी मां, बेटी की फ्लैट में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

माना जा रहा है कि रात को कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में लुढ़क गई। खाई इतनी गहरी थी कि उसमें गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर कार के अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश, पुलिस कर्मी और सरकारी चालक समेत सात अरेस्ट

घायल को आईजीएमसी किया रेफर

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए कार चालक को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शातिर साधु की करतूत, चमत्कारी विभूति के नाम पर युवक को बेचा नशा

क्या कहती है पुलिस

वहीं पुलिस भी हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा किन कारणों से हुआ है। पुलिस अभी तक घायल के बयान भी दर्ज नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख