#अपराध
May 15, 2025
हिमाचल: लापता लड़की ने भेजा संदेश, सॉरी मम्मी-पापा.. मुझे मत ढूंढना.. मैंने शादी कर ली है
कंप्यूटर सेंटर गई लड़की नहीं लौटी थी घर, 18 से भी कम है उम्र
शेयर करें:
मंडी। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मुझे मत ढूंढना... मैंने शादी कर ली है। यह शब्द एक नाबालिग बेटी ने अपने मम्मी पापा को भेजे संदेश में लिखे हैं। दरअसल मंडी जिला से एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों मंे लापता हो गई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच अचानक परिजनों के फोन पर मैसेज की घंटी बजी। जिसे पढ़ कर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
दरअसल हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से एक नाबालिग अचानक से लापता हो गई थी। लड़की अपने कंप्यूटर सेंटर के लिए गई थी, लेकिन शाम को वह वापस घर नहीं लौटी। जब काफी देर तक बेटी घर नहीं आई, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक बेटी के ना मिलने पर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवा दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: धार्मिक स्थल के प्रमुख ने नशा देकर महिला से की नीचता, साथी ने भी वही किया
पुलिस को सौंपी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी सर्टिफिकेट लेकर कंप्यूटर सेंटर में कोर्स करने के लिए गई थी। लेकिन शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने बेटी को आसपास ढूंढा, वह कंप्यूटर सेंटर भी गए, जहां से पता चला कि आज उनकी बेटी कंप्यूटर सेंटर आई ही नहीं थी। उसके बाद अभिभावक पुलिस थाना पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इसी बीच अगले ही दिन अचानक परिजनों के मोबाइल पर मैसेज की घंटी बजी। यह मैसेज किसी और का नहीं बल्कि उसी नाबालिग बेटी का था, जिसे परिजन ढूंढने के लिए मारे मारे फिर रहे थे। लड़की ने अपने माता पिता को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 10वीं की टॉपर साइना ने 5 विषयों में हासिल किए 100/100 अंक, इंजीनियर बनना है सपना
परिजनों को भेजे मैसेज में लड़की ने लिखा है कि जिसमें नाबालिगा ने लिखा है कि मम्मी.पापा सॉरी अब मैं बहुत दूर चली गई हूं। मुझे मत ढूंढनाए मैंने शादी कर ली है। मैं जिस के भी साथ हूं खुश हुं। प्लीज मुझे मत ढूंढना। परिजनों ने यह मैसेज पुलिस को भी दिखा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि लड़की की तलाश की जा रही है।