#उपलब्धि
May 15, 2025
हिमाचल: 10वीं की टॉपर साइना ने 5 विषयों में हासिल किए 100/100 अंक, इंजीनियर बनना है सपना
टॉप 10 की मेरिट में 117 विद्यार्थियों में से 117 लड़कियां
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज गुरुवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 79.08 फीसदी रहा। कांगड़ा जिला के भवारना साइना ठाकुर 10वीं कक्षा में टॉप करते हुए 700 में से 696 अंक हासिल किए। साइना ठाकुर ने 99.43 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। साइना ने अपने सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10वीं में टॉप किया है। साइना ठाकुर ने पांच विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। जबकि दो विषयों में 100 में से 98 अंक प्राप्त किए हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार साइना ठाकुर के पिता पंजाब के जालंधर के एक होटल में काम करते हैं। जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। साधारण परिवार की इस बेटी ने अपनी मेहनत और लग्न से आज जो मुकाम हासिल किया है, उसकी कई बच्चे कल्पना तो करते हैं, लेकिन उस तक पहुंच नहीं पाते हैं। साइना न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की छात्रा है।
साइना ने 7 में से पांच विषयों में पूरे-पूरे अंक हासिल किए हैं। साइना को अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान में 100 में से 100 अंक मिले हैं। वहीं, हिंदी और संस्कृत में 100 में 98 अंक मिले हैं।
साइना ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। साइन ने कहा कि उसकी माता गृहिणी हैं व पिता होटल में कार्यरत हैं। उन्होंने मुझे सदैव पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में साइना कक्षा 11वीं में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। साइना ने कहा कि उसका लक्ष्य कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना है।
यह भी पढ़ें : HPBOSE: हिमाचल में फिर पिछड़े सरकारी स्कूल, मेरिट लिस्ट में निजी स्कूलों का दबदबा
साइना के अलावा आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घंडालवीं बिलासुपर की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 फीसदी अंक लेकर पूरे हिमाचल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट की मुदिता शर्मा व मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने 99.14 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
हर बार की ही तरह इस बार भी 10वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। टॉप-10 में 117 विद्यार्थियों में से 88 छात्राएं और 29 छात्र हैं। वहीं टॉप-10 में 97 निजी और 20 सरकारी स्कूल के मेधावियों ने जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल:उद्योग विभाग का अधिकारी निकला रिश्वतखोर, विजिलेंस ने 40 हजार रुपए लेते धरा
10वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर निजी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। वहीं प्रदेश की सरकारों के स्कूलों के प्रति किए जाने वाले दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले 117 छात्रों में अधिकतर निजी स्कूलों के छात्र हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों के मात्र 20 छात्र ही मेरिट में जगह बना पाए हैं। जबकि निजी स्कूलों के 97 छात्र टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैजवा और सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार 95,495 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें से 75,862 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 38,002 छात्र व 37,860 छात्राएं शामिल हैं। 13,574 विद्यार्थी फेल हुए हैं। 5,563 छात्रों की कंपार्टमेंट आई हैं। इस तरह से परीक्षा परिणाम 79.08 फीसदी रहा है।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 48,946 लड़कें अपीयर हुए, इनमें से 38,002 लड़कें (77.64) पास हुए है। जबकि 46,122 छात्राओं में से 37, 860 (82.08) छात्राओं ने परीक्षा को पास किया है। इस परीक्षा में 5563 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। इन्हें पेपर पास करने के लिए शिक्षा बोर्ड अवसर देगा।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैजवा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए इस बार डिजी लॉकर से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। बड़ी बात यह है कि शिक्षा बोर्ड ने आज ही 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है और छात्र आज ही अपने सर्टिफिकेट डिजी लॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले छात्रों को अपने सर्टिफिकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।
शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जो भी छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं, वह बोर्ड की बेवसाइट पर अपने संबंधित स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपए व पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपए प्रति विषय की दर से 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।