#अपराध
April 6, 2025
मंत्री विक्रमादित्य के खाते पर साइबर ठगों की नजर, सचिवालय कर्मी बन लूटने का किया प्रयास
बैंक मैनेजर की सूझबूझ से रुका 8 लाख का ट्रांजेक्शन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह साबइर ठगों के हाथों लुटने बच गए। असल में ठगों ने शिमला के यूको बैंक में फोन कर खुद को राज्य सचिवालय का कर्मचारी बताते हुए विक्रमादित्य सिंह के खाते से 8 लाख रुपए निकालने की कोशिश की। लेकिन बैंक मैनेजर की चतुराई ने ऐसा होने से बचा लिया।
बैंक मैनेजर ने क्रॉस चेक करने के लिए विक्रमादित्य सिंह के पीए को फोन लगाकर पूछा तो पता चला कि राज्य सचिवालय से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पानी की प्लास्टिक बोतलें बैन, जानें कबसे लागू होगा नियम ?
मामला युको बैंक की विधानसभा ब्रांच का है। बैंक मैनेजर प्रिया छाबड़ा के केबिन में शनिवार को एक फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को राज्य सचिवालय का कर्मी बताते हुए PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते से 7.85 लाख रुपए आरटीजीएस से निकालकर ट्रांसफर करने को कहा। व्यक्ति ने कहा कि एक बेहद जरूरी काम से उसे यह रकम ट्रांसफर करवाना है।
बैंक मैनेजर को व्यक्ति की बात से कुछ शक हुआ। उन्होंने PWD मंत्री के निजी सहायक से फोन पर क्रॉस चेक किया तो पता चला कि राज्य सचिवालय से इस तरह का कोई फोन ही नहीं आया है। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने ट्रांजेक्शन रुकवाया और बालूगंज पुलिस स्टेशन को सूचना दी।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2) और 62 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब उस कॉल डिटेल को खंगाल रही है। हिमाचल प्रदेश में आजकल साइबर अपराध काफी होने लगे हैं। लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने, फोन कॉल कर उनसे ओटीपी मांगने, डरा-धमकाकर ठगने और सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर एक्सटॉर्शन करने जैसे मामलों से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अनजान लोगों के साथ ओटीपी या बैंक खाते की डिटेल्स शेयर न करें।