#अपराध
October 9, 2025
हिमाचल : किराएदार के कमरे से आ रही थी तेज बदबू, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा- अंदर पड़ी मिली देह
ट्रैनल एजेंसी में काम करता था युवक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टैगल मोड़ स्थित एक किराए के कमरे में 35 साल के युवक की लाश मिली है।
बताया जा रहा है कि युवक पिछले पांच दिनों से गायब था। युवक के करीबी और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। अब उसकी लाश कमरे में मिलने से सभी लोग स्तब्ध हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पिछले पांच दिन से गायब था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा जिले के कैंट का रहने वाला था। अमित की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अमित पिछले पांच-छह दिनों से कमरे से बाहर नहीं निकला था। पहले लोगों ने सोचा कि शायद वह किसी काम से बाहर गया हो, लेकिन कमरे से बदबू आने लगी तो आस-पड़ोस के लोग चिंतित हो उठे। किसी अनहोनी की आशंका में लोगों ने तुरंत मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान मालिक की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। कमरे में अमित कुमार का शव फर्श पर पड़ा था और शरीर से सड़ांध उठ रही थी। पुलिस ने तत्काल कमरे को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू की।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि अमित कुमार मैक्लोडगंज की एक निजी ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत था। वह अविवाहित था और पिछले कुछ वर्षों से यहां किराए के कमरे में अकेले रह रहा था। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में वह बीमार चल रहा था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
DSP धर्मशाला ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कमरे में जबरन घुसपैठ या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। जिन लोगों ने अमित को काम करते देखा था, वे उसके शांत स्वभाव और मददगार व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। अमित की मौत के बाद उसके दोस्त भी गहरे सदमे में हैं।