#अपराध
July 31, 2025
हिमाचल : सरकारी कर्मचारी का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, रेस्ट हाउस में पड़ा मिला
PWD में हेल्पर था जगदीश- रेस्ट हाउस में रह रहा था
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्यों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे मामले सामने आना आम बात हो गई है। बहुत बार ऐसे मामलों में भयानक मोड़ आ जाते हैं- जिससे पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है- यहां पर एक शादीशुदा का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।
बताया जा रहा है कि शादीशुदा व्यक्ति का किसी महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। उसके इस प्रेम संबंध के बारे में परिजनों को भी पता था। उन्होंने बहुत बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति उसके प्यार में अंधा था।
जानकारी के अनुसार, मामला तब उजागर हुआ जब आज सुबह सर्किट हाउस परवाणू में तैनात एक हेल्पर ने पुलिस को फोन किया। हेल्पर ने बताया कि रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 11 में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। उसने बताया कि रेस्ट हाउस में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ को हटाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटके व्यक्ति को नीचे उतारा। पुलिस ने पाया कि उसकी सांसें थम चुकी थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ESI अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान 31 वर्षीय जगदीश चौहान के रूप में हुई है- जो कि कसौली, सोलन का रहने वाला था। जगदीश लोक निर्माण विभाग के परवाणू स्थित रेस्ट हाउस में बतौर हेल्पर तैनात था।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं। सिर्फ मृतक के गले पर फंदे के निशान मिले हैं।
जांच में पाया गया कि जगदीश शादीशुदा था। मगर उसका किसी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। उसके इस रिश्ते के बारे में परिवार भी जानता था। माना जाा रहा है कि जगदीश ने तैश में आकर या मानिसक तनाव में ऐसा खौफनाक कदम उठाया है। हालांकि, अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जगदीश ने आत्महत्या क्यों की है। जगदीश के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं की है। पुलिस टीम द्वारा उसके मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का राज खुल पाएगा।