#अपराध
July 31, 2025
हिमाचल : चिट्टा सप्लाई करने निकले थे तीन यार, ग्राहक तक पहुंचने से पहले हो गया पुलिस से सामना
लंबे समय से चिट्टा सप्लाई करने में लगे हुए थे तीनों
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशा तस्कर नए-नए तरीके अपना कर नशा तस्करी कर रही है। इस काले कारोबार हर उम्र के लोग शामिल हैं- जो कि बेहद चिंताजनक बात है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने तीन युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम को ये सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने युवकों से चिट्टा की खेप बरामद की है। मामले में पुलिस टीम ने युवकों की गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को युवकों के पास नशे की खेप होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बीते कल सैन की सैर के पास स्थित छैत्री ढाबा के पास नाका लगाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने नाहन से शिमला की ओर जा रही कार नंबर HP52C-3837 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार तीनों युवकों के चेहरे के रंग उड़ गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 3.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चिट्टे की खेप और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम को ये खेप गाड़ी की डैशबोर्ड से मिली है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों युवक शिमला के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश से तबाही: रामपुर में बादल फटा, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा- सहमे लोग
जांच में पाया गया है कि ये तीनों युवक काफी लंबे समय से चिट्टा (हेरोइन) तस्करी कर रहे थे। युवकों ने गाड़ी में ये खेप एक सफेद प्लास्टिक पैकेट में छिपा कर रखी हुई थी। मामले की पुष्टि करते हुए SP सिरमौर ने बताया कि तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम द्वारा युवकों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक ये खेप कहां से और किससे खरीदते थे और आगे इस खेप को किसे सप्लाई करते थे। उम्मीद है कि युवकों से पूछताछ में किसी बड़े नशे के रैकेट का पर्दाफाश होगा।