#हादसा
July 31, 2025
हिमाचल का बाहुबली- लैंडस्लाइड से सड़क हुई बंद, कंधे पर बाइक उठा पार किया पथरीला रास्ता
भारी बारिश के कारण रास्ते में गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में मानसून के मौसम में भूस्खलन और भारी बारिश आम बात है, लेकिन कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों में दिखाई देने वाला जज्बा और हिम्मत लोगों को हैरान कर देता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण हाल ही में चंबा जिले के चुराह उपमंडल में देखने को मिला है।
यहां एक व्यक्ति ने अपनी हिम्मत, ताकत और जिद के दम पर वह कर दिखाया जो आम लोग सोच भी नहीं सकते। इस व्यक्ति की एक वीडियो वायरल हो रही है- जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, चुराह के नकरोड़-चांजू मार्ग पर नरेड़ नाले के पास अचानक भयंकर भूस्खलन हुआ। भारी बारिश के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। यह मार्ग आसपास के गांवों को जोड़ने वाला अहम रास्ता है, जिस पर प्रतिदिन कई लोग आवाजाही करते हैं। मगर उस दिन भूस्खलन के बाद पूरा इलाका सुनसान सा हो गया।
इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर उसी रास्ते से गुजर रहा था। जैसे ही वह भूस्खलन के स्थान पर पहुंचा, उसे सामने सड़क पर फैला भारी मलबा और चट्टानें दिखाई दीं। रास्ता पूरी तरह जाम था और आगे बढ़ना असंभव सा लग रहा था। कुछ समय तक युवक ने इंतजार किया कि शायद रास्ता साफ हो जाए या कोई मदद मिले, लेकिन कोई रास्ता नहीं सूझा।
ऐसे में उसने खुद पर भरोसा करते हुए फैसला किया कि वह हार नहीं मानेगा। उसने अपनी बाइक को उठाया, कंधों पर डाला और बिना किसी डर के मलबे और चट्टानों के बीच से गुजरता गया। वह भारी पत्थरों के ऊपर से संभल-संभल कर चलता गया और आखिरकार मलबे का वह पूरा खतरनाक हिस्सा पार कर दूसरी ओर पहुंच गया।
जिला चंबा के चुराह उपमंडल के नकरोड़़- चांजू मार्ग पर नरेड़़ नाला के समीप बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई है और मार्ग अवरुद्ध हो गया है। चट्टानों के बीच एक बाइक सवार ने अपने कंधों पर उठाकर बाइक पार कराई। #NakrodChanjuroad #Churah #Chamba #biker #landslide #road pic.twitter.com/Y72MR6KufV
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) July 31, 2025
इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक किसी 'बाहुबली' की तरह अपनी बाइक को उठा कर रास्ता पार कर रहा है, जबकि आम लोग ऐसे हालात में खुद को असहाय महसूस करते हैं।
यह घटना सिर्फ एक इंसानी ताकत का प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि हिमाचली लोगों की जिजीविषा, साहस और कभी हार न मानने वाले स्वभाव की मिसाल भी थी। यह बताता है कि पहाड़ों के लोग कठिन से कठिन हालात में भी रास्ता निकाल लेते हैं- चाहे उसके लिए मलबे पर चढ़ना पड़े या बाइक कंधे पर उठानी पड़े।