#अपराध

September 14, 2025

हिमाचल : पत्नी को कमरे में पड़ी मिली पति की देह, कर रखी थी दो शादियां- परिजनों को...

चार बच्चों का पिता था देवराज- एक बेटा है दिव्यांग

शेयर करें:

KANGRA NEWS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उपमंडल देहरा की शेरलुहार पंचायत के एक गांव में 43 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्तस कर ली है।

4 बच्चों के पिता ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने दो शादियां की हुई हैं। पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं और दूसरी पत्नी से उसका एक बेटा है- जो कि जन्म से ही दिव्यांग है। उसके आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 31 वर्षीय युवक लापता, घर पर चल रही थी शादी की तैयारियां- तलाश में भटक रहे परिजन

अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा

आपको बता दें कि आत्महत्या का ये मामला टिल्ली गांव से सामने आया है। परिजनों ने बताया कि बीती रात देव राज (43) अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक वो कमरे से बाहर नहीं आया। ऐसे में उसकी पत्नी उसे देखने गई।

फंदा से लटका मिला पति

पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन देवराज की ओर से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि देवराज कमरे के छत से लगी कुंडी के साथ फंदा लगाकर लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी से गिरा विशालकाय पत्थर, मशीन में ही फंस गया ऑपरेटर; मची चीख-पुकार

मौके पर ही गई जान

इसके बाद पत्नी जोर से चिल्लाई और आस-पड़ोस के लोगों को मौके पर बुलाया। घर से शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत दरवाजे की कुंडी तोड़कर देव राज को फंसे से उतारा। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। देव राज की सांसें थम चुकी थी।


उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। साथ ही परिजनों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश से धंसा NH, ट्रक और दो बाइकें गिरी सड़क से नीचे- कई लोग थे सवार

रसोइए का करता था काम

जांच में पाया गया है कि देव राज शेरलुहार पंचायत का वार्ड पंच था। मगर करीब डेढ़ साल पहले उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में वो शादियों में रसोइए का काम करता था। देवराज की मौत के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर देवराज ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख