#अपराध

September 20, 2025

हिमाचल : घर में सो रहा था व्यक्ति, दरा’ट लेकर पहुंचे पड़ोसी युवक; पिता को देख बेटी की कांपी रुह

गांव के ही चार युवकों ने जमीनी विवाद के लिए किया ऐसा काम

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बनोली पंचायत में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया गया है।

आधी रात को हुआ हमला

मिली जानकारी के अनुसार, 57 वर्षीय करनैल सिंह गुरुवार देर रात अपने घर के बाहर कमरे में सो रहा था। इसी दौरान अचानक कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दराट से करनैल सिंह की गर्दन पर वार किया- जिससे उसे गहरा घाव लगा और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत में हुआ घोटाला, DC ने प्रधान समेत सभी सदस्यों को किया सस्पेंड

पिता की हालत देख बेटी के उड़े होश

करनैल की चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत उसकी बेटी अपने कमरे से बाहर आई। पिता की हालत देखकर बेटी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसी बीच चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण बाहर पहुंचे और घायल को तुरंत उपचार के लिए अमृतसर ले जाया गया।

गांव के ही थे चार युवक

करनैल की बेटी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने कमरे में सो रही थी। अचानक बाहर से उसके पिता की चीखें सुनाई दीं। जब वह बाहर आई तो देखा कि गांव के ही चार लड़के उसके पिता से मारपीट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : नशा सप्लाई कर बनाई लाखों की संपत्ति, पुलिस ने की जब्त; पूरे नेटवर्क की भी खुली पोल

दराट से किया जानलेवा हमला

तभी उनमें से एक ने दराट से उनके पिता की गर्दन पर वार कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। भागते हुए वे खून से सना दराट घटनास्थल पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, करनैल सिंह की हालत अभी गंभीर बनी हुई है- उसे उपचार के लिए अमृतसर के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया है।

परिजनों के बयान किए दर्ज

सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान शोभा देवी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस थाना जवाली की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने घायल की पत्नी बीना देवी, पुत्री किरण और अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने मंगवाई हिमाचली पूले, काशी विश्वनाथ मंदिर के पंडितों को की भेंट, जानें क्या है इनकी खासियत

मामला दर्ज, जांच जारी

SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दराट को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हमलावर कौन थे और किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया, इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खौफनाक वारदात में बदल गया। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख