बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन लोगों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिल रहे हैं। इसी तरह की एक दिल को दहला देने वाली खबर हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आ रही है। बिलासपुर जिला में एक नर कंकाल (शरीर) मिला है। कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर तरफ यही चर्चा है कि आखिर यह किसका कंकाल है। यह कंकाल बिलासपुर के लोअर कोठीपुरा क्षेत्र में एक नाले में मिला है।
घास काटने गई औरतों को मिला नर कंकाल
नाले में नर कंकाल होने का खुलासा तब हुआ जब जब गांव की कुछ औरतें घास काटने के लिए गई हुईं थी। उन्हें नाले की तरफ से बदबू आ रही थी। जब महिलाओं ने नाले कि तरफ जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। नाले में नर कंकाल (शरीर) पड़ा हुआ था। जिसे देख कर महिलाएं डर गई और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
नर कंकाल को पुलिस ने कब्जे में लिया
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह नर कंकाल किसका है। बताया जा रहा है कि मृतक का शरीर पूरी तरह से सड़ चुका है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फॉर्च्यूनर से मिला शराब का जखीरा: दो युवक हुए अरेस्ट
पुलिस जांच में जुटी
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के थानों से लापता लोगों की लिस्ट भी मंगवाई है, ताकि पता चल सके कि यह कंकाल किसका है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चरस की खेप के साथ मुंबई की युवती अरेस्ट
प्रवासी शख्स का नरकंकाल होने की आशंका
हालांकि उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि यह कंकाल किसी प्रवासी व्यक्ति का लग रहा है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा, हालांकि पुलिस खोजबीन कर रही है।