कुल्लू। हिमाचलप्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि अब बाहरी प्रदेश के युवकों के साथ-साथ युवतियां भी नशा करने और उसे बॉर्डर पार कराने के उद्देश्य से देवभूमि में पधारने लगे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। जहां पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने एक युवती के पास से चरस की खेप बरामद की है।
मुंबई की रहने वाली है युवती- उम्र 28 साल
पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवती मूलरूप से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित कुर्ला ईस्ट की रहने वाली है। हालांकि, पुलिस द्वारा उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इतनी जानकारी जरूर साझा की गई है कि युवती की उम्र 28 साल है।
कैसे हुई गिरफ्तारी ?
सामने आई जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस थाने की एक टीम गश्त पर निकली हुई थी, इस दौरान चील मोड़ के पास उन्हें एक युवती दिखाई पड़ी। जहां पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उन्हें युवती के पास से 308 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: साथियों की चुगली से पकड़ा गया चिट्टा सरगना, उम्र सिर्फ 20 साल
इसके बाद पुलिस ने फ़ौरन ही युवती के पास से बरामद हुई चरस को अपने कब्जे में लिया और उसे भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने युवती के खिलाफ विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फॉर्च्यूनर से मिला शराब का जखीरा: दो युवक हुए अरेस्ट
लड़की को नशे के साथ गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।