कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता में प्रदेश पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है। आचार संहिता के दौरान कई बार लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता रहा है, जिसके कारण पुलिस को और अधिक चौकन्ना रहना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां पुलिस को एक लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी में शराब का जखीरा पकड़ने में कामयाबी मिली है।
HP 39F-6684 नंबर फॉर्च्यूनर गाड़ी में मिली शराब
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तहत आते पुलिस थाना डमटाल की एक टीम ने पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल टॉप मंन्दिर के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस द्वारा वहां से आने जाने वाले तमाम वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था। इस बीच जब वहां से गुजरती एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसका नंबर HP 39F-6684 को पुलिस ने जांच के लिए रोकने का इशारा किया तो फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने भगाने की नाकाम कोशिश की।
कुल 45 पेटियां हुई बरामद
पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो, उसमें अंग्रेजी शराब की कुल 45 पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी, बरामद शराब सहित गाड़ी में सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस थाना डमटाल में दर्ज हुआ मामला
उधर, मामले कि पुष्टि करते हुए एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पति संग हिमाचल आई महिला परलोक सिधारी: पिता बोले- दामाद ने छीन लिया
आरोपी युवकों की पहचान सन्नी पुरी पुत्र सतीश पुरी जो कि टीचर कालोनी पठानकोट व गौरव पुत्र रवि कुमार निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।फॉर्च्यूनर गाड़ी सन्नी पुरी की है जो खुद उसे चला रहा था। पुलिस इन तस्करों से यह जानने में जुटी हुई है कि, उक्त शराब की खेप कहां से लाई गई और किसे दी जानी थी।