#अपराध
December 4, 2025
हिमाचल में एक रात की दुल्हन- सुबह होते ही गहने और नकदी लेकर फरार हुई, सदमे में दूल्हा
बिचौलिए की सलाह पर परिजनों ने करवाया था बेटे का विवाह
शेयर करें:

ऊना। भरोसा वहीं टूटता है, जहां सबसे ज्यादा निभाने की उम्मीद होती है। दौलतपुर चौक के पास स्थित एक गांव में घटी यह घटना इस कहावत को एक बार फिर सच साबित कर गई है। शादी का जश्न, खुशियों की गूंज और नए रिश्तों की शुरुआत- सब कुछ एक पल में मातम में बदल गया। जब नई-नवेली दुल्हन विवाह के अगले ही दिन रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक गायब हो गई।
इसके साथ ही वह घर से आभूषण और नकदी भी ले गई, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार ने एक बिचौलिए की सलाह पर अपने बेटे का विवाह पंजाब की एक युवती से करवाया था।
बताया जा रहा है कि यह विवाह किसी बड़े समारोह में नहीं, बल्कि सरल तरीके से स्थानीय मंदिर में संपन्न हुआ, जहां केवल कुछ रिश्तेदार और परिचित मौजूद थे। सभी रीति-रिवाज पूरे होने के बाद परिजन बेहद खुश थे कि उनका घर नए रिश्ते से रोशन हो गया।
शादी के अगले दिन दूल्हा, परंपरा अनुसार, अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा। परिवार ने सोचा था कि नवविवाहिता का जोरदार स्वागत होगा और दोनों की नई जिंदगी की शुरुआत खुशी से होगी। लेकिन तभी घर वालों के होश उड़ गए जब यह पता चला कि दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई है। घर में अफरा-तफरी मच गई और सभी ने आसपास तलाश शुरू कर दी, मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने बताया कि लड़की अपने साथ वे आभूषण भी ले गई है जो विवाह के दौरान उसे पहनाए गए थे। इसके अलावा कुछ नकदी भी घर से गायब बताई जा रही है। ऐसे में परिवार को धोखाधड़ी का शक गहरा हो गया है।
बिचौलिए की भूमिका पर भी अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि विवाह उसी की मध्यस्थता में करवाया गया था। गांव में चर्चा है कि कहीं यह मामला संगठित धोखाधड़ी का हिस्सा तो नहीं।इस घटना की शिकायत चौकी में पहुंचते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
चौकी प्रभारी रविपाल के अनुसार, मामले को गंभीरता से लिया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है। युवती की पृष्ठभूमि, बिचौलिए का रिकॉर्ड, विवाह की प्रक्रिया और गायब होने की टाइमिंग-हर पहलू को खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि बिचौलिए से पूछताछ की जा सकती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लड़की और उससे जुड़े लोगों के बारे में उसने क्या जानकारी दी थी। दूल्हे का परिवार पूरे सदमे में है। विवाह की खुशी अचानक भय और शर्मिंदगी में बदल गई है। परिजन बार-बार यही सवाल कर रहे हैं- क्या हमारा भरोसा गलत जगह था?