#अपराध

December 4, 2025

सेब की पेटी में शराब और ऊपर से आलू की बोरियां : UP में अरेस्ट हुआ कांगड़ा का तस्कर

चंडीगढ़ से बिहार जा रही बड़ी शराब खेप

शेयर करें:

Illegal Liquor Seizure

लखनऊ/कांगड़ा। यूं तो बिहार में शराब पर कई साल पहले ही वहां की सरकार द्वारा पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। लेकिन हमारे हिमाचलियों की जरा ये दरियादिली तो देखिए- अपनी व अपने परिवार के भविष्य की चिंता किए बिना ये आलू और सेब की आड़ में शराब का जखीरा ट्रक लादकर चंडीगढ़ से बिहार के लिए ले कर जा रहे थे।

मगर यूपी के लखनऊ में जब एक टोल प्लाजा पर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की हजारों बोतल शराब बरामद हुई और चालाक को अरेस्ट कर लिया गया।

गुप्त सूचना से पकड़ा गया तस्कर

जानकारी के अनुसार एसटीएफ और इटौंजा पुलिस की टीम लखनऊ में सीतापुर रोड पर routine surveillance पर थी, तभी उन्हें खबर मिली कि एक ट्रक में चंडीगढ़ से शराब लोड होकर बिहार के लिए रवाना हुआ है और इसे आलू की बोरियों के बीच सुरक्षित छिपाया गया है।

 

यह भी पढ़ें : कांगड़ा-शिमला बराबर कर रहे CM सुक्खू: 2 और दफ्तर लोअर हिमाचल में शिफ्ट हुए

 

सूचना की पुष्टि होते ही एसटीएफ, आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने मिलकर टोल प्लाज़ा पर नाका लगाकर ट्रक को रोका। जांच में शक गहराया, तो बोरियों को हटाकर देखा गया। नीचे अलग-अलग ब्रांड की बड़ी संख्या में शराब की बोतलें रखी हुई थीं। तुरंत तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुशील कुमार, निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। ट्रक से कुल 13,812 बोतलें बरामद हुईं, जो अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड की थीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो पंजाब और चंडीगढ़ से बड़े पैमाने पर शराब खरीदकर बिहार में खपाता है।

 

यह भी पढ़ें : संजौली मामले पर भड़के अनुराग: CM से बोले- गद्दी छोड़ देते, फेविकोल की तरह क्यों चिपके हैं?

 

उसने बताया कि यह खेप चंडीगढ़ निवासी कपिल वर्मा द्वारा लोड करवाई गई थी। बिहार पहुंचने पर गिरोह के सदस्य आगे की डिलीवरी लोकेशन भेजते हैं और भुगतान तय होता है।

गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस

इटौंजा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन व शराब जब्त कर ली है। एसटीएफ अब उस सप्लाई चेन की पूरी पड़ताल कर रही है, जिसमें चंडीगढ़ और पंजाब से लेकर बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए कई स्तरों पर लोग जुड़े होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी के मोबाइल और अन्य उपकरणों की जांच से गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख