#अपराध
November 7, 2025
हिमाचल के कारोबारी को फिर आया लॉरेंस विश्नोई के भाई का फोन! 5 करोड़ ना मिलने पर भड़का
फोन कॉल के बाद व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक कारोबारी को लोरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा किया है। कारोबारी को एक ही दिन में दो बार धमकी भरा फोन आया है।
शराब कारोबारी को लगातार दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए “हैरी बॉक्सर” नाम से अपनी पहचान दी और कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है।
धमकी देने वाले ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि लुधियाना में गोली चला दी है, अब तेरी बारी है। जहां छिपना है छिप ले, जब तक पैसे नहीं देगा, मौत तय है। धमकी कॉल व्हाट्सऐप वर्चुअल नंबर +1 (512) 656-4272 से आई है, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कॉलर ने अपनी लोकेशन छिपाने के लिए विदेशी वर्चुअल सर्वर का इस्तेमाल किया है।
शराब कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई और परिवार को जान से मारने की गंभीर धमकी भी दी गई है। कारोबारी का नाम राजीव कुमार राणा, निवासी नंगल टाउनशिप (पंजाब) बताया गया है, जो ऊना के राणा वाइन शॉप के मालिक हैं। इस धमकी भरे कॉल के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पहली धमकी भरी कॉल 4 नवंबर को आई थी, जिसमें कारोबारी को फिरौती न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। इससे पहले कि मामला शांत हो पाता, 6 नवंबर को फिर उसी नंबर से दोबारा कॉल आई और कारोबारी को मौत की धमकी दी गई। लगातार धमकियों के बाद न केवल व्यवसायी परिवार सदमे और भय में है, बल्कि शहर के व्यापारी वर्ग में भी खौफ और बेचैनी का माहौल है।
लगातार धमकियों से घबराए कारोबारी गुरुवार को अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर SP ऊना कार्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि कारोबारी को पहले भी अनजान कॉल्स के माध्यम से धमकियां मिल चुकी हैं।
पुलिस ने मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली है। पंजाब और हरियाणा में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस यूनिट एक्टिव कर दी गई है।
पुलिस ने IPDR कॉल रिकॉर्ड भी मंगवाया है, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जांच तेज गति से जारी है।
यह पहली घटना नहीं है जब ऊना और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों को इस तरह की धमकियां मिली हों। बीते कुछ महीनों में भी कुछ व्यापारी गिरोहों द्वारा वसूली और धमकियों का सामना कर चुके हैं। लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर व्यापारियों में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ गई है।
वहीं, SP ऊना अमित यादव ने कहा कारोबारी को दूसरी बार धमकी भरा कॉल आने की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम तकनीकी स्तर पर कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। पंजाब-हरियाणा सहित कई इलाकों में दबिश दी गई है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा।