#अपराध
January 28, 2025
हिमाचल की इस नदी में उतरे तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानें क्या है मसला
हजारों रुपए भुरना पड़ेगा जुर्माना
शेयर करें:
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में खूबसूरत वादियों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मगर यहां के नदी-नालों में जमा ब्लेक आइस पर्यटकों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नदी-नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दी जा रही है।
लाहुल-स्पीति में बढ़ती पर्यटकों की संख्या के बीच यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम हो गया है। पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही। कई पर्यटकों को मौके पर जाकर हटाया जा रहा है।
वहीं, जो स्थानीय लोग और पर्यटक आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं- उनके खिलाफ पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने स्पष्ट किया है कि जो व्यक्ति भी नदी-नालों की तरफ जाता हुआ पाया गया आठ दिन तक का कारावास हो सकता है। साथ ही 500, 1000 रुपए से लेकर 5000 हजार तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
दरअसल, लाहौल-स्पीति घूमने आ रहे पर्यटक कोकसर से तांगी संगम तक नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर जाकर फोटोज खींच रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। जो कि किसी खतरे से कम नहीं है। बतााया जा रहा है कि आज भी काफी संख्या में पर्यटक नदी में उतरे थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर हटाया।
जानकारी देते हुए SP लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भी आदेश दिए गए हैं कि वो कोकसर से तांदी के बीच चंद्रा नदी के पास ना जाएं। उन्होंने कहा कि लोग खुद खतरे को दावत रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 115 कार्रवाई की जाएगी।